1. Home
  2. विविध

Independence Day पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें देशभक्ति के ये ख़ास संदेश

Independence Day 2024: इस वर्ष 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस 2024 गुरुवार के दिन मनाया जायेगा, तो देर किसी बात कि स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भरे संदेश अपने प्रियजनों को आज से ही भेजना शुरू करें. स्वतंत्रता दिवस/Independence day से जुड़े कुछ खास संदेश आज हम आपके लिए इस लेख में लेकर आए हैं.

लोकेश निरवाल
स्वतंत्रता दिवस 2024/Independence Day 2024 (Image Source: Freepik)
स्वतंत्रता दिवस 2024/Independence Day 2024 (Image Source: Freepik)

Indian Independence Day: हमारा देश हर वर्ष 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस/Independence Day को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाता है. क्योंकि इस दिन भारत को ब्रिटिश हुकूमत/British Rule से आजादी मिली और देश की बागडोर नेताओं के हाथ सौंप दी गई थी. इस वर्ष यानी साल 2024 में यह खास दिन गुरुवार के दिन है. स्वतंत्रता दिवस आने से पहले ही भारतवासियों के दिलों में देश भक्ति की भावना दिखने लग जाती है. जगह- जगह देश भक्ति के गाने भी गाए जाते हैं. स्कूलों, कालेजों में भी देशभक्ति पर नुक्कड़ नाटक, कार्यक्रम आदि करवाए जाते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को 78 वां स्वतंत्रता दिवस/78th Independence Day मनाया जा रहा है. ऐसे में इस खास दिन को और ख़ास बनाने के लिए कृषि जागरण अपने इस लेख में देश भक्ति के कुछ ऐसे संदेश लेकर आया है, जिसे आप आप अपने दोस्तों, प्रियजनों को भेज सकते हैं...

स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति के खास संदेश

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती और भाषा से बढ़कर, देश में प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

बलिदान हुए इस देश के नायक
आओ मिलकर करें प्रणाम हम
उनके दिखाएं राह पर चलकर
करें ज्योतिपुंज का निर्माण हम
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

गुलाम होकर रहने से अच्छा है
आज़ादी के लिए लड़ जाओ
मिटेगा ना नाम तुम्हारा
शहीद होकर नाम अमर कर जाओ
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

न मस्जिद को जानते हैं, न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है...
हमें अमन पसंद हैं, मेरे शहर में दंगा रहने दो…
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

English Summary: Independence day best wishes 2024 latest new messages Published on: 14 August 2024, 11:43 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News