होली नाम सुनते ही मन में हर्ष और उल्लास का आगमन हो जाता है. इस साल होली का त्योहार 18 मार्च को मनाया जा रहा है. यह रंगों का त्योहार है, जिसे हिंदू धर्म के लोगों बहुत ही धूमधाम से मानते हैं. कहते हैं कि यह त्योहार मुख्य तौर पर बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.
लोग इस दिन नाचते हैं, एक दूसरे को रंग लगाते हैं घर में गुजिया, मिठाई आदि बनाई जाती है. ऐसे में आप मैसेज द्वारा अपने प्रियजनों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. तो इसलिए आज हम अपने इस लेख में आपके लिए कुछ अलग अंदाज में हैप्पी होली (Happy Holi Wishes) शुभकामनायों के मैसेज लेकर आए हैं. तो आइये जानते हैं.....
रंगों के इस त्योहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से
भर जाये आपका संसार
हैप्पी होली ..!!
जगमगाते रंग, पानी से भरे गुब्बारे,
स्वादिष्ट गुजिया और सुमधुर संगीत।
एक जीवंत होली महोत्सव के सच्चे तत्व हैं
आपको होली की शुभकामनाएं ... !!
मोहब्बत के रंग लगाती है होली |
ऊँच नीच, निर्बल सबको गले लगाती है होली
दोस्त बनकर दुश्मन को रंग देती है,
प्रेम-प्रीत का सबक पढ़ाती है होली
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
खेलना होली प्यार की, सारा दिन हमारे साथ
कर देना सतरंगी, फिर रंगो की बरसात
होली के बहाने बस यही जताना हैं,
मोहब्बत के रंग से, आपको रंगने आना है
हैप्पी होली
निकलो गलियों में बना कर टोली ,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
“होली का त्योहार, रंगों की डोली,
आज तुमसे बोले खुशिया ये बोली,
ख़ुशियों से भर जाये आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली”
रंगो का प्यार है, गुजियो की मिठास है,
खुशियों की महक है, अपनों का साथ है,
कितना सुहाना कितना प्यार होली का त्यौहार है
रंग हो या गुलाल, जीवन में न रहे कोई मलाल
रिश्तों में घोलो प्यार की गुलाल,
खुश रहो मेरे लाल होली की शुभकामनाएं, हैप्पी होली
Share your comments