सिख धर्म में गुरु नानक जी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. पंचांग के मुताबिक, हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन ही गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाती है. इस साल यानी 2022 में यह शुभ दिन कल 8 नवंबर दिन मंगलवार को पड़ रहा है.
आपको बता दें कि गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक और पहले सिख गुरु हैं. इनका जन्म साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. इसी कारण से हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही इनकी जयंती मनाई जाती है. इनकी जयंती को प्रकाश उत्सव या गुरु पर्व भी कहा जाता है. गुरु नानक जी ने अपना पूरा जीवन मानव, समाज कल्याण व लोगों की भलाई में लगा दिया था. इसलिए उनके द्वारा दी गई सीख को आज भी सिख धर्म के लोग अपने जीवन के लिए अनमोल समझते है. सिख धर्म ही नहीं बल्कि अन्य धर्म के लोग भी गुरू नानक जी के अनमोल विचारों को अपनाते हैं.
क्या किया जाता है गुरु नानक जयंती के दिन
इस शुभ दिन भक्तों के द्वारा अखंड पाठ, नगर कीर्तन आदि कई तरह के अनुष्ठान किए जाते हैं और साथ ही इस दिन देशभर के सभी गुरुद्वारों को अच्छे तरीके से सजाया जाता है.
इस दिन विभिन्न धर्म के लोग गुरुद्वारे में मत्था टेकने जाते हैं और अपने परिवार की खुशहाली के लिए अरदास करते हैं.
गुरु नानक जयंती के दिन गुरूद्वारे में शुद्ध शाकाहारी लंगर दिया जाता है, जिसमें कढ़ी चावल, पूरी आलू, दाल रोटी और खीर आदि अनुष्ठान शामिल होते हैं.
गुरु नानक जयंती के दिन करें यह कार्य
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन दान-पुण्य करना बेहद फलदायी होता है. इसके अलावा अगर आप इस दिन दीपदान करते हैं, तो आपको कई गुणा लाभ प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें: जानिए कार्तिक पूर्णिमा मनाने के पीछे की मान्यता और पूजा विधि
गुरु नानक देव के द्वारा दिए गए अनमोल विचार...
केवल वही बोलें,
जो आपको मान-सम्मान दिलाए.
जो इंसान कड़ी-मेहनत करके कमाता है,
और अपनी मेहनत की कमाई से थोड़ा सा भी दान करता है
वह सत्य मार्ग ढूंढ लेता है.
अपनी कमाई का 10वां हिस्सा परोपकार के लिए
और अपने समय का 10वां हिस्सा प्रभु भक्ति में लगाना चाहिए.
कठिनाईयों से भरी इस दुनिया में जिसे अपने आप पर भरोसा होता है
वही विजेता कहलाता है.
हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहो
क्योंकि जब आप किसी की मदद करते हैं,
तो ईश्वर आपकी मदद करता है.
जिसे खुद पर विश्वास हो,
वही भगवान पर विश्वास कर सकता है.
गुरु नानक जयंती के दिन भेजें अपने दोस्तों को ये शुभ मैसेज
हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती
खालसा मेरा रूप है खास,
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए..
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
इस जग की माया से छूट जाए मोह मेरा
वाहे गुरु कर दो ऐसी महर की बस जुबां पर नाम हो हमेशा तेरा
गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां
सतनाम श्री वाहे गुरु, सब पर सदा अपनी मेहर बनाए रखना
गुरू नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Share your comments