बच्चे के जन्म के साथ ही हर माता-पिता उनके भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं. उनकी शिक्षा व भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वे सही जगहों पर इनवेस्टमेंट करने का रास्ता भी खोजने में लग जाते हैं. वैसे तो, भविष्य से संबंधित भारत में निवेश के अनेकों विकल्प मौजूद हैं. लेकिन देश की ज्यादातर आबादी पोस्ट ऑफिस, जीवन बीमा निगमों जैसे संस्थानों को छोड़कर दूसरी जगह अपना पैसा इन्वेस्ट करने से कतराती है.
इस वक्त अपने बच्चों की शिक्षा व भविष्य संवारने का सुनहरा मौका है. दरअसल, एलआईसी के देश भर में लाखों ग्राहक हैं. ये आए दिन हर क्षेत्र के लिए कई तरह का अपना प्रोग्राम पेश करती है. फिलहाल, इसने बच्चों को लेकर कुछ योजनाएं बाजार में उतारी हैं. जिनमें एक एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी भी शामिल है. इसमें मुख्य रूप से बच्चों की पढ़ाई व उनके भविष्य पर फोकस किया गया है. आइये, इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानें.
पढ़ाई से लेकर सभी जरुरी खर्चों पर ध्यान
एलआईसी का जीवन तरुण पॉलिसी एक तरह का नॉन लिंक्ड लाइफ एस्योरेंस सेविंग प्लान है. इसे बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके भविष्य की तमाम जरुरी खर्चों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है. इस बीमा को खरीदने के लिए एलआईसी की तरफ से कुछ शर्तें भी रखी गईं हैं. जैसे कि एलआईसी जीवन तरुण बीमा में निवेश करने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम तीन महीने और ज्यादा से ज्यादा बारह साल होनी चाहिए. इस कार्यक्रम के तहत बच्चे के 20 साल के होने तक पूरा पैसा जमा किया जाता है. उसके बाद, अगले पांच साल तक इस प्लान में कोई इनवेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी. बच्चा 25 साल का होने पर कुल धनराशि का दावा कर सकता है. इसी तरह, माता-पिता के सिर से बच्चे के कॉलेज व शादी के खर्चे का तनाव दूर हो जायेगा.
अधिकतम निवेश की सीमा तय नहीं
इस प्लान में कम से कम 75000 रुपये निवेश करना है. वहीं, फिलहाल अधिकतम निवेश की सीमा तय नहीं की गई है. इस पॉलिसी के लिए ग्राहक मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक तौर पर प्रीमियम भर कर सकते हैं. अगर आप ये पॉलिसी बच्चे के 12 साल होने पर खरीदते हैं और इसमें 150 रुपये प्रतिदिन जमा करते हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की मिलेट मिशन योजना, बीजों पर दे रही 80% की छूट
तो ये पैसा आठ साल बाद 4.32 लाख हो जाते हैं. इसके बाद एलआईसी अपने ग्राहकों को इस स्कीम के तहत 2.47 लाख बोनस के रूप में देती है. इसी तरह, बच्चा 25 साल पूरे करने के बाद लगभग 7 लाख रुपये का मालिक बन जाएगा.
Share your comments