कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) और आशुलिपिक (Stenographer ) कई पदों के लिए 3 राज्यों में भर्तियां निकाली गई है. ESIC भर्ती 2019 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट - esic.nic.in पर जारी हो गई है.
ईएसआईसी भर्ती 2019
पद का नाम पद संख्या
अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) 1,772 पद
स्टेनोग्राफर 486 पद
शैक्षिक योग्यता
अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) के लिए जो आवेदक आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
स्टेनोग्राफर(Stenographer) के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से इंटरमीडिएट या कक्षा 12 वीं पास होना जरुरी है. इसके अलावा, इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी या हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी जरुरी है.
आयु सीमा
ईएसआईसी भर्ती 2019 के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है
आवेदन शुल्क
उक्त दोनों पदों में से किसी भी पद के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि -15 अप्रैल 2019 तक है.
नोट: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भर्ती 2019 से संबंधित किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है-
आधिकारिक वेबसाइट : दिल्ली क्षेत्र https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/27f9d4f24a1302f744dc9c0ab0370f3b.pdf आधिकारिक वेबसाइट : केरल क्षेत्र https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/27f9d4f24a1302f744dc9c0ab0370f3b.pdf आधिकारिक वेबसाइट : कर्नाटक क्षेत्र https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/9c339b9ee127fdb5226ef5e88a75a775.pdf
Share your comments