1. Home
  2. विविध

Driving License: भूलकर भी ना करें ऐसी गलती वरना मिनट भर में रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

कुछ गलतियों की वजह से मिनट भर में आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो सकता है. आइए, जानें क्या है कारण

मुकुल कुमार
गलतियों से मिनट भर में रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस
गलतियों से मिनट भर में रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

कोई भी गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है. 18 साल की उम्र पार करने के बाद ही आप लाइसेंस बनवाने के पात्र होते हैं. वहींट्रांसपोर्ट विभाग ड्राइविंग टेस्ट लेने के बाद ही लाइसेंस जारी करता है. हमारे देश में ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग केवल गाड़ी चलाने के लिए ही नहीं बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें हमारे घर का पूरा पता लिखा होता है. यही कारण है कि कई लोग हमेशा अपनी जेब में लाइसेंस लेकर घूमते हैं. खैरक्या आप जानते हैं कि गाड़ी चलाते वक्त आपकी एक छोटी से गलती लाइसेंस रद्द कराने के साथ आपको जेल भी भेज सकती है. तो आइये जानें आपको किन गलतियों से सावधानी बरतनी है.

सरकार के नियमों का करना होगा पालन

परिवहन विभाग स्पष्ट रूप से ये बात कहती है कि अगर आपकी कोई गलती सरकार के नियमों के खिलाफ होगी तो आपपर कानूनी कार्रवाई होगी. इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में आपको सरकारी नियमों का पालन करना अनिवार्य है.       

अपराधी या पियक्कड़ होने पर लाइसेंस रद्द

इसके अलावा, अगर लाइसेंस धारक आदतन अपराधी या पियक्कड़ हैं और यह साबित हो जाए तो ऐसे केस में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. अभी हाल की बात करें तो आगरा में शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर 100 से अधिक लोगों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. वहीं, कई लोगों पर कानूनी करवाई भी हुई है. 

ड्रग्स के आदी होने पर लाइसेंस कैंसिल

देश में ड्रग्स लेना व बेचना दोनों ही बड़ा अपराध है. वहीं, अगर कोई व्यक्ति किसी भी नारकोटिक ड्रग या नशीला पदार्थ का आदी होता है तो उसका भी ड्राइविंग लाइसेंस मिनट भर में रद्द करने का प्रावधान है. 

यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करना है जरूरी, जानें इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया

जुर्म के लिए गाड़ी का इस्तेमाल भी आपको पड़ सकता है भारी

अगर कोई व्यक्ति किसी जुर्म या अपराध को अंजाम देने के लिए गाड़ी का उपयोग करता है या कर चुका है तो उसका भी ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाता है.

गाड़ी चलाने से लोगों को नहीं होना चाहिए खतरा

इसके अलावा, अगर ये भी साबित हो जाता है कि लाइसेंस धारक के गाड़ी चलाने से आम लोगों को किसी प्रकार का खतरा हो सकता है. तो ऐसे मामले में भी ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है.

धोखाधड़ी से लाइसेंस बनवाना भी गलत

अगर किसी व्यक्ति ने गलत तरीके से या धोखाधड़ी करके अपना लाइसेंस बनवाया है और ये बात सिद्ध हो जाती है तो ऐसे केस में भी ड्राइविंग लाइसेंस रद कर दिया जाता है.

English Summary: Do not this mistake otherwise your driving license will be canceled in minutes Published on: 02 May 2023, 04:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News