1. Home
  2. विविध

Diwali 2024: भारत ही नहीं इन देशों में भी मनाई जाती है दिवाली, जानें कैसे करते हैं सेलिब्रेट

Diwali Festival: दीपावली का त्योहार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. दिवाली के दिन सोना, चांदी, गाड़ी, बर्तन और नए कपड़े आदि खरीदना शुभ माना जाता है. यहां जानें दीपावली की शुभ मुहूर्त और विदेशों में कैसे करते हैं सेलिब्रेट

लोकेश निरवाल
Diwali festival
Diwali festival (Image Source: Freepik)

दीवाली का त्योहार पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व की तैयारी लोग कई दिनों पहले से करने लगते हैं. दीवाली सिर्फ एक दिन का त्योहार नहीं होता है, बल्कि यह धनतेरस, छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली का पवित्र त्यौहार होता है. इस खास मौके पर लोग अपने लिए और अपने परिवार जनों के लिए सोना, चांदी, गाड़ी, बर्तन और नए कपड़े आदि खरीदते हैं. दीवाली के शुभ मौके पर देशभर में स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर आदि बंद रहते हैं. क्योंकि इस दिन घरों पूजा-पाठ किया जाता है.

दीवाली सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाई जाती है. अब आप ये सोच रहे हैं कि ये सच नहीं हो सकता है. लेकिन यह सच है. दीवाली का त्योहार अन्य देशों में भी मनाया जाता है. आइए उन देशों के नाम यहां विस्तार से जानते हैं...

इन देशों में भी मनाई जाती है दीवाली

आपने काम-काज के चलते बड़ी संख्या में भारतीय विदेशों में भी रहने लगे हैं, जिसके चलते भारत के कई खास त्योहारों को वह वहीं पर रहकर अच्छे से मनाते हैं. दीपावली का त्योहारों भारतीय लोग विदेशों में दीप प्रज्वलित और अपने घर को लाइटों से सजाकर अच्छे से मनाते हैं. ऐसे ही कुछ देशों में नाम ये है, जहां भारतीय दीपावली का त्योहार मनाते हैं. अमेरिका, फिजी, मलेशिया, मॉरिशियस, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, त्रिनिदाद और टोबैगो देश में दिवाली मनाई जाती है.

दीपावली 2024 कब है?

हर साल दीपावली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन मनाई जाती है. इस वर्ष यह दिन 31 अक्टूबर, 2024 के दिन पड़ रहा है. ऐसे में साल 2024 की दीपावली 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) के दिन मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, दीपावली का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. इस दौरान भक्त दीपावली की पूजा अपने घरों में कर सकते हैं.

दिवाली से जुड़े प्रमुख पहलू

धनतेरस: दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन नए बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण आदि खरीदना शुभ माना जाता है.

नरक चतुर्दशी: नरक चतुर्दशी दीपावली से एक दिन पहले छोटी दीपावली के रूप में मनाई जाती है.

लक्ष्मी पूजा: दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है और साथ ही घरों में दीपक भी जलाए जाते हैं.

English Summary: diwali festival celebrated all over world Published on: 29 October 2024, 02:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News