देश में आए दिन किसानों के अजीबो-गरीब कारनामे व काम निकालने की नई टेक्निक के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हम सभी जानते हैं कि राजस्थान के रेगिस्तान में पानी की समस्या गंभीर है. इसके लिए वहां लोगों को भारी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है. पानी की तलाश में वह दिन भर इधर उधर घूमते रहते हैं. चाहे इंसान हो या जानवर कभी-कभी दोनों एक-एक बूंद पानी के लिए तरस जाते हैं. वहीं, कहीं कुएं में पानी मिल भी जाती है तो उसे निकालने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में, देसी जुगाड़ से रेगिस्तान में कुएं से पानी निकालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आइये, उसपर एक नजर डालें.
ऊंट निकाल रहे हैं कुएं से पानी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि किसान कुएं से पानी निकालने के लिए ऊंट का उपयोग कर रहे हैं. पानी खेतों की सिचाई के लिए निकाला जा रहा है. रेगिस्तान में आमतौर पर इस काम के लिए कुएं से पानी निकालने के लिए रुड़की व रहट जैसे विशेष यंत्रों का इस्तेमाल किया जाता है. प्राचीन समय से ये यंत्र उपयोग में हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि कुएं से पानी निकालने के लिए ऊंट के जोड़े को काम पर लगाया गया है. इसके लिए कुएं के पास एक मजबूत रस्सी बांधी गई है, जो ऊंट के साथ जुड़ी हुई है. वहीं, ऊंट आगे बढ़ते हुए आसानी से पानी निकालने में कामयाब हो रहे हैं. बात दें कि ऊंट की राजस्थान में काफी अहमियत है. ये जानवर रेगिस्तान में हर काम को आसान बना देते हैं.
यह भी पढ़ें- पश्चिमी राजस्थान में मशरूम की खेती एक बेहतर विकल्प
देसी जुगाड़ की हो रही है तारीफ
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लाइक्स व कमेंट्स मिल रहे हैं. लोग ऊंट के जोड़े की काफी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को करनपुरी नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया है. भारी संख्या में लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर किसानों के देसी जुगाड़ से काम निकालने का अनोखा वीडियो आए दिन वायरल होता है. हाल ही में भूंसा को सीधे ट्रैक्टर पर लोड करने का एक वीडियो सामने आया था. वहीं, एक वीडियो में किसान डीजे पर गाना बजाते हुए गेहूं की कटाई करते नजर आए थे.
Share your comments