यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिये हैं. इस प्री-परीक्षा का रिजल्ट UPSC की आधिकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है.
यह परिणाम 6 जनवरी 2019 को आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2019 के लिखित भाग पर आधारित है. जिन उम्मीदवारों का ईएसई परिणाम आज घोषित किया गया है उनकी सूची अब इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के लिए योग्य है.
हालांकि, योग्य उम्मीदवारों को 30 जून 2019 को आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 में उपस्थित होना आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2019 के नियमों और आयोग द्वारा जारी परीक्षा सूचना संख्या 01/2019 दिनांक 26.09.2018 का उल्लेख करने की सलाह दी जाती है. ये नियम इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अब अभ्यार्थी इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 के प्रारंभ होने से लगभग 3 सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक ?
उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Engineering Services (Preliminary - Stage I) Examination, 2019 के लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद रिजल्ट एक पीडीएफ के रुप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. पीडीएफ को डाउनलोड कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Share your comments