करोड़ो दिलो पर राज़ करने वाले सलमान खान को कोर्ट ने सजा सुना दी है. अभिनेता सलमान खान ने साल 1998 में ‘हम साथ साथ है’ मूवी की शूटिंग के दौरान एक काले हिरण का शिकार किया था जिस पर कई वर्षो से केस चल रहा था. आखिरकार कोर्ट ने सजा का ऐलान किया और साथ ही 10,000 का जुर्माना भी लगाया ।
बॉलीवुड के दबंग को एक रात जेल में रहना पड़ा और आज की सुनवाई में भी सरकारी वकील ने सलमान खान की याचिका खारिज करदी और बेल न मिलने की मांग की. साथ ही कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में इस केस से जुड़े सम्बंधित सारे सबूतों को जोधपुर कोर्ट में लाने के आर्डर दिए है.
केस के समय सलमान की दोनों बहने अर्पिता और अलवीरा उनके साथ रही और सजा का ऐलान होते ही दोनों बहने रोने लगी इसके साथ ही कोर्ट में सैफ अली खान, सोनाली और नीलम भी मौजूद रहे। अभिनेता सलमान खान को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दोषी करार दिया गया है। आपको बतादें कि सलमान खान को हिरण शिकार मामले में कोर्ट तक घसीटने वाले समूह को बिश्नोई समाज के नाम से जाना जाता है और सलमान को सजा होते ही बिश्नोई समाज ख़ुशी से झूम उठे.
- वर्षा
Share your comments