देश के ज्यादातर हिस्सों में जमीन नापने के लिए अलग-अलग इकाई का इस्तेमाल किया जाता है. वही जमीन का बड़ा हिस्सा नापने के लिए हेक्टेयर, बीघा और एकड़ आदि का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, अक्सर लोगों को हेक्टेयर, एकड़ और बीघा में क्या अंतर होता है, इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं होती है. लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से कौन-सा बड़ा है और तीनों में कितनी-कितनी जमीन आती है.
ऐसे में अगर आप किसान हैं और आप भी जमीन नापने के दौरान इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, तो आज हम आपको सरल शब्दों में इन तीनों- हेक्टेयर, एकड़ और बीघा के बीच के अंतर के बारे में बताएंगे-
बीघा क्या होता है?
बीघा एक भू-माप की भारतीय इकाई है जिसका उपयोग भारत के कई राज्यों में भूमि क्षेत्र को मापने के लिए किया जाता है. बीघा का आकार क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग हो सकता है और यह एक तिहाई एकड़ से लेकर दो एकड़ से अधिक तक हो सकता है. इसे आमतौर पर कृषि भूमि को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है. वही भारत के असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों समेत कई अन्य राज्यों में भी बीघा नाप का इस्तेमाल किया जाता है.
कच्चा बीघा और पक्का बीघा में अंतर
देश में दो तरह का बीघा होता है- कच्चा बीघा और पक्का बीघा. कच्चा बीघा 10 बिस्वा का होता है और पक्का बीघा 20 बिस्वा का होता है. यही वजह है कि बीघा का नाप अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होता है. बीघा का नाप तय नहीं होने की वजह से 1 एकड़ में बीघे का क्षेत्र भी अलग-अलग होता है.
एकड़ क्या होता है?
भारत में एकड़ भूमि क्षेत्र नापने की एक ईकाई है. वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय एकड़ का सर्वाधिक उपयोग किया जाता है. एक अंतर्राष्ट्रीय एकड़ 4,046.8 वर्ग मीटर के बराबर होता है. एक एकड़ में 4,840 वर्ग या गज 43,560 वर्ग फुट होते हैं. जबकि बीघा भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है. जैसे- असम में 1 एकड़ भूमि में 3.025 बीघा, हिमाचल प्रदेश में 1 एकड़ भूमि में 5 बीघा, पंजाब में 1 एकड़ भूमि में 4 बीघा, मध्य प्रदेश में 1 एकड़ भूमि में 3.63 बीघा, उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ भूमि में 1.568 बीघा, गुजरात में 1 एकड़ भूमि में 2.5 बीघा, बिहार में 1 एकड़ भूमि में 1.6 बीघा, हरियाणा में 1 एकड़ भूमि में 4 बीघा, पश्चिम बंगाल में 1 एकड़ भूमि में 3.025 बीघा, उत्तराखंड में 1 एकड़ भूमि में 5 बीघा और राजस्थान में 1 एकड़ भूमि में 1.6 बीघा होता है.
अगर आप एकड़ से बीघा में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करें.
हेक्टेयर क्या होता है?
भारत में हेक्टेयर भूमि क्षेत्र नापने की सबसे बड़ी ईकाई है. एक हेक्टेयर में 11.87 कच्चा बीघा और 3.96 पक्का बीघा होता है. वही, एक हेक्टेयर में 2.4711 एकड़ होता है और 10000 वर्ग मीटर होते हैं.
Share your comments