माँ एक खूबसूरत एहसास है. माँ प्यार है, अपने बच्चों का संसार है. माँ ना हो तो शायद ये धरती वीरान है. शायद यही वजह है कि हम हर प्यारी चीज़ को माँ का नाम देते हैं, तभी तो धरती को भी हम माँ कह कर पुकारते हैं और घरती भी हमे अपने बच्चों की तरह हमारा भरण, पोषण करती है.
इस माँ के लिए यूँ तो जिंदगी का हर एक पल कुर्बान है लेकिन माओं को कुछ ख़ास कुछ अलग महसूस करवाने के लिए हर साल पुरे विश्व में मई के पहले रविवार को मदर्स डे (mother’s day) मनाकर उनको सबसे अलग, सबसे अनोखा होने का खूबसूरत सा एहसास दिलाया जाता है.
तो अगर आप भी अपनी माँ के लिए कुछ अलग करना चाहते हैं तो हम आपकी मदद के लिए हाज़िर हैं. गिफ्ट लेने देने का सिलसिला तो साल भर चलता रहता है. इस मदर्स दे (mother’s day) क्यों ना अपनी माँ के साथ कुछ पल यादगार बनाया जाए. दिल्ली वालों के लिए यह करना बहुत आसान है. आज हम आपको कई ऐसे जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ कल यानी मदर्स डे (mother’s day) पर आप सब अपनी-अपनी माँ को घुमाने और खिलाने ले जा सकते हैं.
दिल्ली में टॉप 5 रेस्टोरेंट (Top 5 Restaurants in Delhi)
अगर आपकी माँ को खाने या फिर अलग-अलग तरह के dish को try करने का शौख है तो यह आईडिया आपके लिए बेस्ट है. दिल्ली में आज-कल रेस्टोरेंट और कैफ़े का चलन काफी बढ़ गया है. ऐसे में कुछ रेस्टोरेंट और कैफ़े है जहाँ आप अपनी माँ के साथ कल मदर्स डे (mother’s day) मनाने जा सकते हैं. मेगु रेस्टोरेंट (Megu Restaurant) यह लीला पैलेस, डिप्लोमैटिक एन्क्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली के पास है और गूगल (google) पर इसको 4.3 रेटिंग्स भी मिला है. यह जापानीज डिश के लिए पुरे दिल्ली में फेमस है.
इसके बाद द क्यूब (The Qube) डिप्लोमैटिक एन्क्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली के पास है. इसे भी गूगल (google) पर 4.5 रेटिंग्स दिया गया है. पंजाबी रसोई, नंबर 408 पॉकेट डी, 187, मेट्रो पिलर के पास मेन रोड, 12, सेक्टर 7, रोहिणी, नई दिल्ली. गूगल पर इस रेस्टोरेंट को 4 रेटिंग्स मिला है. क्ले ओवन रेस्तरां (The Clay Oven Restaurant). गूगल पर 4.2 स्टार दिया गया है. डिगिन कैफे (Diggin Cafe) यह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है. इसे भी गूगल पर 4.4 स्टार कस्टमर के द्वारा दिया गया है.
माँ के साथ दिल्ली में घूमने वाली जगह (places to visit in delhi with mom on the occasion of Mother’s day 2022)
दिल्ली में यूँ तो गर्मी अपने चरम पर है लेकिन इन दिनों मौसम मेहरबान होता नजर आ रहा है. ऐसे में कल यानी मदर्स डे (mother’s day) पर अपनी माँ को घुमाने ले जा सकते हैं. हम आपको बताएँगे दिल्ली में माँ के साथ घुमने वाले बेस्ट जगहों के बारे में. माँ को अक्सर शांत और सुन्दर जगह ज्यादा लुभाती है. ऐसे में माँ के साथ बंगला साहिब जाना एक बेहतर आईडिया आपके लिए साबित हो सकता है. वहीँ ओखला बर्ड सेंचुरी, बोटैनिकल गार्डन, क़ुतुब मीनार, अक्षरधाम, जामा मस्जिद घुमाने ले जा सकते हैं.
माँ को शॉपिंग पर ले कर जाने का आईडिया (Idea to take mom to shopping)
माँ और शोपिंग यह दो ऐसे चीज़ हैं जो कभी भी कहीं भी आप कर सकते हैं. यह किसी दिन या तारीख का इंतज़ार नहीं करता. ऐसे में मदर्स डे (mother’s day) के मौके पर आप अपनी माँ को बेशक शॉपिंग पर ले जा सकते हैं. आपको बता दें मदर्स डे (mother’s day) के अवसर पर कई सारे स्टोर पर 60-70 % का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसकी जानकारी आपको गूगल (google) पर आसानी से मिल जाएगी.
तो फिर सोचना किस बात का तैयार हो जाइए और घूम कर आइये अपनी-अपनी माँ के साथ. यह लेख आपके लिए कितना मददगार साबित हुआ यह हमें बताना ना भूलें, आप कमेंट बॉक्स में हमे कमेंट कर जरुर बताएं.
Share your comments