मकर संक्रांति का त्यौहार हर वर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है. भारत के अलग-अलग राज्यों में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. एक मान्यता के अनुसार, इस दिन से सूर्य देव भगवान मकर राशि में प्रवेश करते हैं, यही कारण है कि इस पर्व पर भगवान सूर्य की मुख्य रूप से पूजा अर्चना की जाती है.
इतिहास
हिन्दू कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान् सूर्य अपने पुत्र शनि के पास जाते हैं, उस समय भगवान् शनि मकर राशि का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. ऐसा माना जाता है कि इस विशेष दिन पर जब कोई पिता अपने पुत्र से मिलने जाते हैं, तो वह उसके संघर्ष और परेशानियों का हल देते हैं. जो एक सकारात्मकता खुशी और समृधि का प्रतीक है. इसके अलावा इस विशेष दिन ही भीष्म पितामह, जिन्हें इच्छामृत्यु प्राप्त थी. महाभारत के युध्द के दौरान वह बाणों की सज्जा पर लेटे हुए थे और अपने उत्तरायण के दिन का इन्तजार कर रहे थे, उनको भी इसी दिन मोक्ष की प्राप्ति हुई थी.
महत्व
यह समय किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन सभी किसान अपनी फसल काटते हैं. इस विशेष दिन जब सूर्य उत्तर की ओर बढ़ता है तो हिन्दू धर्म के लिए सूर्य की रोशनी एक ताकत और ज्ञान का प्रतीक होती है. मकर संक्रांति त्यौहार सभी को अँधेरे से रोशनी की तरफ बढ़ने की प्रेरणा देता है.
मकर संक्रांति के अलग-अलग नाम
पंजाब और जम्मू-कश्मीर में इस त्यौहार को 'लोहड़ी' के नाम से मनाया जाता है. लोहड़ी का पर्व भगवान बाल कृष्ण के द्वारा 'लोहिता' नामक राक्षसी के वध की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन पूरे पंजाब में लोग जगह-जगह अलाव जलाकर, भांगड़ा नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर करते हैं. इसके साथ-साथ सब लोग तिल, गुड़, मक्का और मूंगफलियां खाते और खिलाते हैं.
भारत के दक्षिणी इलाकों में इसे लोग 'पोंगल' के रूप में मनाते हैं. फसल कटाई की खुशी में तमिल हिंदू परिवार चार दिन इस पर्व को मनाते हैं. इस दिन तमिल परिवारों में चावल और दूध के मिश्रण से जो खीर बनाई जाती है, उसे 'पोंगल' कहा जाता है.
ये भी पढ़ेंः जनवरी 2023 में इन बड़े त्योहारों की होगी धूम, जानें महत्व और तारीख
मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति का त्यौहार हर वर्ष 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है. इस साल यह 15 जनवरी को मनाई जाएगी. इसका शुभ मुहूर्त दोपहर 02:43 से 05:45 बजे के बीच है, जो लगभग कुल 3 घंटे और 02 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा महा पुण्यकाल का शुभ मुहूर्त दोपहर 02:43 से 04:28 बजे के बीच होगा.
Share your comments