बस कुछ दिन की बात है और फिर अगला महिना यानि की अप्रैल आने वाला है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि 1 अप्रैल से बहुत सारी चीजे हो जाएंगी सस्ती. नया वित्त वर्ष 2018-19, साथ ही लागू हो जाएंगे बजट में प्रस्तावित प्रावधान। इन्हीं प्रावधानों के तहत देश में 1 अप्रैल 2018 से कुछ चीजों के दाम घट जाएंगे यानी अब आपको उन पर थोड़ा कम खर्च करना होगा। आइए आपको याद दिलाते हैं उन चीजों की जो बजट के मुताबिक, 1 अप्रैल 2018 से सस्ती होने वाली हैं-
कच्चा काजू
कच्चे काजू पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी कर दी गई है। यह 1 अप्रैल 2018 से लागू होगी। अभी इस पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी है।
सोलर टेंपर्ड ग्लास व सोलर बैटरी
सोलर टेंपर्ड ग्लास पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है। इससे ये सस्ते होने वाले हैं। इसके अलावा सोलर बैटरी के दाम में भी कमी आने वाली है।
ऑनलाइन रेलवे टिकट
सरकार ने बजट 2018 में ई-रेलवे टिकट पर सर्विस टैक्स घटा दिया है। जिसकी वजह से यह अप्रैल 2018 से सस्ती होने वाली है।
निकेल
बजट में निकेल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को शून्य किया गया है। 1 अप्रैल से इसके दाम में 2.5 फीसदी की कमी आने वाली है।
श्रवण यंत्र और प्रत्यारोपण (कॉक्लियर इंप्लांट) से जुड़े उपकरण, बॉल स्क्रू और लीनियर मोशन गाइड जैसी चुनिंदा वस्तुएं व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम.
एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)
एलएनजी 1 अप्रैल से 2.5 फीसदी सस्ता हो जाएगा।
पीओएस मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, आरओ, मोबाइल चार्जर, देश में तैयार हीरे, टाइल्स. तैयार लेदर प्रॉडक्ट्स, नमक, जीवनरक्षक दवाएं, माचिस, एलईडी, एचआईवी की दवा, सिल्वर फॉइल, सीएनजी सिस्टम.
Share your comments