1. Home
  2. विविध

गजब का देसी जुगाड़! शख्स ने पेड़ से आम तोड़ने के लिए बनाया अनोखा उपकरण, देखें पूरा वीडियो

Mango Picking tool : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आम तोड़ने का देसी जुगाड़! शख्स ने प्लास्टिक की बोतल और डंडे से बनाया अनोखा उपकरण, वीडियो देख लोग हुए हैरान. जानिए कैसे काम करता है यह स्मार्ट जुगाड़?

मोहित नागर
Desi Jugaad
शख्स ने पेड़ से आम तोड़ने के लिए बनाया अनोखा उपकरण (Pic Credit - jire_farm - Instagram)

Mango harvesting trick: आजकल सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कभी कोई घर के कामों को आसान बनाने का तरीका दिखाता है, तो कभी खेत में काम आने वाली मशीनें खुद से बना लेता है. ऐसा ही एक नया वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने आम तोड़ने के लिए बेहद अनोखा जुगाड़ अपनाया.  यह वायरल वीडियो साबित करता है कि भारत के गांवों और छोटे कस्बों में लोगों के पास संसाधन भले ही कम हों, लेकिन दिमागी जुगाड़ की कोई कमी नहीं है.

देसी तकनीकें न सिर्फ सस्ती होती हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी होती हैं. अगली बार जब आप आम तोड़ने जाएं, तो इस वीडियो से प्रेरणा लेकर आप भी कुछ नया ट्राई कर सकते हैं.

प्लास्टिक की बोतल से बनाया देसी उपकरण

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आम तोड़ने के लिए किसी महंगी मशीन का इस्तेमाल नहीं कर रहा, बल्कि उसने एक लंबा सा डंडा लिया है. उस डंडे के सिरे पर प्लास्टिक की बोतल को काटकर लगाया गया है. बोतल में नीचे की तरफ एक छोटा सा छेद किया गया है और उसमें एक रस्सी बांध दी गई है. जब भी शख्स पेड़ से आम तोड़ना चाहता है, वो इस डंडे को ऊपर करके आम को बोतल में फंसा देता है और रस्सी की मदद से उसे तोड़ लेता है.

यह तरीका जितना आसान है, उतना ही कारगर भी है. आम न तो नीचे गिरकर टूटते हैं और न ही पेड़ को नुकसान पहुंचता है. इससे न सिर्फ मेहनत कम होती है, बल्कि फल भी सुरक्षित रहता है.

सोशल मीडिया पर छाया देसी जुगाड़

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हजारों लोगों ने देखा और पसंद किया है. यूजर्स इस देसी जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में जिस सरलता से आम तोड़े जा रहे हैं, उसने सबका दिल जीत लिया है.

इस तरह के वीडियो हमें यह सिखाते हैं कि थोड़ी सी समझदारी और देसी दिमाग से बड़ी से बड़ी मुश्किल आसान हो सकती है. आज के दौर में जहां हर चीज के लिए मशीनें आ चुकी हैं, वहीं ऐसे देसी जुगाड़ आज भी आम आदमी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

English Summary: amazing desi jugaad man invents unique mango picking tool watch video Published on: 09 May 2025, 12:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News