1. Home
  2. विविध

घर की इस दिशा में लगाएं रजनीगंधा का पौधा, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

घर में क्लेश, धन की कमी, पति और पत्नी के बीच होता झगड़ा इन सभी से छुटकारा पाने के लिए घर के बैडरूम में लगाएं राजनगन्धा का पौधा. रजनीगंधा पौधा घर में लगाने से सकारत्मक ऊर्जा मिलती है, साथ ही जीवन में खुशियों की भी बहार आती है.

स्वाति राव
Vastu Tips For Rajnigandha Plantaion
Vastu Tips For Rajnigandha Plantaion

पौधे हम सभी के जीवन में वास्तविक रूप से बहुत मूलयवान होते हैं. पौधे वायुमण्डल में फैलती विषैली हवा से  बचाव करते हैं, जो हमारे सेहत पर बुरा प्रभाव डालते हैं, इसलिए हम सभी घर में, गार्डन में, पार्कों में यहाँ तक की अपने बैडरूम में भी पौधों को लगाना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन क्या  आपको पता है   कि कुछ ऐसे पौधे भी पाए जाते हैं, जो हमारे जीवन में खुशियों के रंग भर देते हैं.

वास्तु के अनुसार, अगर अपने घर या घर के बैडरूम में सही दिशा में पौधों को लगाते हैं, तो आपकी आर्थिक तंगी में भी काफी सुधार होगा. साथ ही आपके घर में लक्ष्मी, धन, दौलत, यश और कीर्ति का आगमन भी होगा. रजनीगंधा पौधा इसका नाम ही  खूबसूरत नहीं, बल्कि  रजनीगंधा पौधे (Tuberose Plant) के फूलों की सुगंध भी बहुत सुहावनी होती है. रजनीगंधा पौधा को जहां भी लगाया जाता है, वो उस जगह को अपनी सुगंध से भर देता है. तो चलिए जानते हैं रजनीगंधा पौधा को वास्तु के अनुसार किस दिशा में लगाने से हम सभी के जीवन और सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है.

धन के लिए शुभ रजनीगंधा (Good Tuberose For Wealth)

अगर आप अपने घर के पूर्व या उत्तर दिशा में रजनीगंधा का पौधा लगाते हैं तो इससे आपको अपने जीवन में धन की कमी- भी नहीं होगी. वास्तु के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति रजनीगंधा पौधे को घर के पूर्व और उत्तर दिशा में लगाता है, तो उसे धन की हानि कभी नहीं होती.

इसे पढ़ें- घर पर रजनीगंधा उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

 तरक्की के लिए शुभ रजनीगंधा (Good Tuberose For Progress)

वहीँ अगर आप अपने जीवन में अच्छी सफलता पाना चाहते हैं, तो आप रजनीगंधा के पौधे को अपने घर के पूर्व और उत्तर दिशा में लगाएं. इससे आपको अपने जीवन में हमेशा हर कार्यों में सफलता प्राप्त हो गई. साथ ही आपके घर के हर सदस्य के जीवन के राह में सफलता कदम चूमेगी.

रिश्तों में  बढ़ाता है  प्यार रजनीगंधा  (Love Tuberose Increases In Relationships)

इसके अलावा जिन पति पत्नी और घर के सदस्यों के बीच मन मुटाव या छोटे मोठे झगडे रहते हैं, वो अपने घर के बैडरूम में पूर्व और उत्तर दिशा में रजनीगंधा पौधे को लगाएं. इससे रिश्तों के बीच प्यार बढ़ेगा. साथ एक दूसरे के प्रति कभी मन मुटाव भी नहीं होगा. पति पत्नी के बीच रिश्ते काफी मजबूत हो जाते हैं.

English Summary: According to Vastu, plant tuberose in this direction of the house, love will increase in relationships Published on: 24 March 2022, 05:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News