1. Home
  2. ख़बरें

'प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' में युवाओं को मिलेंगे 3,400 रुपए, जानिए इसकी पूरी सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' के तहत युवाओं को 3,400 रुपए प्रति माह मिल रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस वायरल मैसेज की क्या सच्चाई है.

देवेश शर्मा
ज्ञानवीर योजना का फैक्ट चेक
ज्ञानवीर योजना का फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर आए दिन कई चीजें वायरल होती रहती हैं, जिसमें से कुछ सही होती हैं और कुछ गलत, आज भी हम एक ऐसी ही वायरल खबर की पड़ताल करने जा रहे हैं,  जो कि भारत सरकार की ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' में रजिस्ट्रेशन करने पर युवाओं को हर महीने 3,400 रुपए  दिया जाएगा, लेकिन असल में इस वायरल मैसेज की सच्चाई कुछ और ही है.

कितना सच है ये वायरल मैसेज

‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' में रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर इस मैसेज में 3,400 रुपए प्रति महीने मिलने का दावा किया गया है, लेकिन पीआईबी फैक्टचेक ने इस मैसेज की जांच करते हुए इसे पूरी तरीके से फर्जी बताया है और लोगों को अग्राह्य करते हुए कहा है कि इस प्रकार के मैसेज पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. इसके साथ ही अपनी जानकारी किसी से साझा ना करें.

ये भी पढ़ें: राशन स्कीम में हुई चारा घोटाले जैसी गड़बड़ी, ट्रक बताकर मोटर साइकिल और स्कूटर से की डिलेवरी

कितने खतरनाक हैं इस प्रकार के मैसेज

आजकल सोशल मीडिया पर लोग बहुत समय बिताते  हैं और फर्जी खबरों को पढ़कर उस पर भरोसा भी कर लेते हैं जिससे उनका एक पाठक के तौर पर काफी नुकसान होता है. इसलिए इस प्रकार की फर्जी खबरों को लेकर सतर्क होने की जरूरत है.

वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी ने क्या कहा?

पीआईबी ने इस वायरल मैसेज को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि यह दावा बिल्कुल फर्जी है और इस तरह की किसी भी वेबसाइट/ या लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारी साझा न करें. इसके साथ ही इस प्रकार के मैसेज को किसी और को फॉरवर्ड करने से पहले जरुर चैक कर लें.

English Summary: Youth will get Rs 3,400 in 'Pradhan Mantri Gyanveer Yojana', know its full truth Published on: 07 September 2022, 12:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News