सोशल मीडिया पर आए दिन कई चीजें वायरल होती रहती हैं, जिसमें से कुछ सही होती हैं और कुछ गलत, आज भी हम एक ऐसी ही वायरल खबर की पड़ताल करने जा रहे हैं, जो कि भारत सरकार की ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' में रजिस्ट्रेशन करने पर युवाओं को हर महीने 3,400 रुपए दिया जाएगा, लेकिन असल में इस वायरल मैसेज की सच्चाई कुछ और ही है.
कितना सच है ये वायरल मैसेज
‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' में रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर इस मैसेज में 3,400 रुपए प्रति महीने मिलने का दावा किया गया है, लेकिन पीआईबी फैक्टचेक ने इस मैसेज की जांच करते हुए इसे पूरी तरीके से फर्जी बताया है और लोगों को अग्राह्य करते हुए कहा है कि इस प्रकार के मैसेज पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. इसके साथ ही अपनी जानकारी किसी से साझा ना करें.
ये भी पढ़ें: राशन स्कीम में हुई चारा घोटाले जैसी गड़बड़ी, ट्रक बताकर मोटर साइकिल और स्कूटर से की डिलेवरी
दावा: प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3,400 दिए जाएंगे। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 6, 2022
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
▶️ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले #FactCheck जरूर कर लें। pic.twitter.com/KVMzxMJnNW
कितने खतरनाक हैं इस प्रकार के मैसेज
आजकल सोशल मीडिया पर लोग बहुत समय बिताते हैं और फर्जी खबरों को पढ़कर उस पर भरोसा भी कर लेते हैं जिससे उनका एक पाठक के तौर पर काफी नुकसान होता है. इसलिए इस प्रकार की फर्जी खबरों को लेकर सतर्क होने की जरूरत है.
वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी ने क्या कहा?
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि यह दावा बिल्कुल फर्जी है और इस तरह की किसी भी वेबसाइट/ या लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारी साझा न करें. इसके साथ ही इस प्रकार के मैसेज को किसी और को फॉरवर्ड करने से पहले जरुर चैक कर लें.
Share your comments