उत्तर प्रदेश में पशुपालन करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. जी हाँ, यूपी की योगी सरकार पशुपालकों की आय को दोगुना करने के लिए लिए एक ख़ास योजना की शुरुआत करने जा रही है. जिससे अब पशुपालकों की आय में इजाफा होगा. बता दें कि योगी सरकार सीएनजी प्लांट लगाने की योजना बना रही है, जिसको बनाने के लिए गोबर की आवश्यकता पड़ेगी.
कितने रुपए होगी गोबर की खरीद (How Much Will Be The Purchase Of Cow Dung)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार राज्य के किसानों से 1.50 रूपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीद करेगी.
गोबर सीएनजी प्लांट से लाभ (Benefits Of Cow Dung CNG Plant)
गोबर सीएनजी प्लांट से किसानों को बहुत अधिक लाभ होगा. जी हाँ, सरकार पशुपालकों से गोबर की खरीद करेगी. जिससे पशुपालकों की अच्छी कमाई होगी. इसके अलावा सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं से भी निजात मिलेगी.
सरकार द्वारा शुरू किया जाने वाला यह मॉडल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैयार किया जायेगा. इसके बाद जब इस योजना में सफलता हासिल होगी, तो इस मॉडल को पूरे प्रदेश में शुरू किया जायेगा. सरकार की तरफ से यह योजना जल्द – से जल्द शुरू किया जायेगा.
वहीं उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी इस बात की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से किसानों की आमदनी में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि, उत्तर प्रदेश में एक साल के भीतर सड़कों पर घूमने वाले और किसानों के खेत में घुसने वाले पशुओं की समस्या समाप्त हो जाएगी.
इसे पढ़िए - गाय के गोबर के बाद अब गोमूत्र खरीदेगी सरकार, इस योजना से किसानों को मिलेगा लाभ
आवारा मवेशी बड़ा मुद्दा (Stray Cattle Big Issue)
मिली जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी 2022 को आयोजित हुए यूपी विधानसभा चुनावों में आवारा मवेशी विषय का एक प्रमुख चुनावी मुद्दा था, जिसके लेकर विपक्षी दलों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा था. जिसको लेकर सरकार ने इस समस्या का निदान करने के वादा किया था.
पशुपालन का करोबार किसानों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. इसमें गाय के गोबर से लेकर गाय के दूध तक से किसानों की अच्छी कमाई होती है.
Share your comments