खेतीबाड़ी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ही नहीं, बल्कि अब कई बड़ी – बड़ी भारतीय बैंक भी प्रयास कर रही हैं. इन्हीं बैंकों में से एक यस बैंक (Yes Bank) है, जिसने हाल ही में खेतीबाड़ी के स्टार्टअप (Farming Startups) को आगे बढ़ाने के लिए एक वार्षिक स्टार्टअप एनेबलर प्रोग्राम (Annual Startup Enabler Program) को लॉन्च किया है, जो कृषि क्षेत्र में उद्यमशीलता के उपक्रमों को सलाह देकर खाद्य और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए डिजिटल वित्तीय समाधान विकसित करना चाहता है.
बता दें कि इस प्रोग्राम को एग्री इनफिनिटी नाम से जाना जाता है. इस प्रोग्राम की अवधि 6 महीने की होगी. इसके लिए आवेदन खुल चुके हैं. यस बैंक ने एक बयान में कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से पात्रता मानदंडों को पूरा करने वालों को अपने समाधान विकसित करने और उन्हें कृषि मूल्य श्रृंखला में लागू करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त होगा.
कौन ले सकता है इसका फायदा (Who Can Take Advantage Of This)
-
इस प्रोग्राम के माध्यम से एग्रीकल्चर सेक्टर में टेक्नोलॉजी के आधार पर जो भी किसान खेतीबाड़ी से सम्बंधित अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं अथवा इसके तहत वित्तीय समाधान (Financial Solutions) चाहते हैं, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जो लोग किसान केवाईसी, क्रेडिट स्कोरिंग, जोखिम मूल्यांकन, निगरानी और शमन, संवितरण और वसूली समाधान और नकद प्रबंधन प्रणाली में शामिल हैं, वो लोग आवेदन कर सकते हैं.
इसे पढ़ें- SBI दे रहा है हर महीने 60,000 रुपये कमाने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
-
इनोवोटिव डिजिटल फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के डिजाइन और प्रोटोटाइप के लिए बैंकरों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा.
-
प्रोजेक्ट पार्टनरशिप – नए इनोवेटिव सॉल्यूशंस को चलाने के लिए पार्टनरशिप का अवसर मिलेगा.
-
स्टार्टअप के मौजूदा डिजिटल फाइनेंशियल सॉल्यूशंस का विश्लेषण भी होगा.
Share your comments