1. Home
  2. ख़बरें

बस्तर की हर्बल चाय ने जीता अंतरराष्ट्रीय पहलवान सौरव गुर्जर का दिल; बोले- ऐसा प्राकृतिक फार्म मैंने दुनिया में नहीं देखा

WWE पहलवान और 'भीम' फेम सौरव गुर्जर ने बस्तर के "मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म" का दौरा कर जैविक खेती और हर्बल चाय की सराहना की. उन्होंने फार्म को भारत का गर्व बताया और ग्वालियर में प्राकृतिक खेती शुरू करने की घोषणा की. यह पहल किसानों और पर्यावरण के लिए प्रेरणादायक है.

KJ Staff

मुख्य झलकियां :-

  • 17 घंटे लगातार गाड़ी चला कर दिल्ली से बस्तर पहुंचे WWE स्टार और ‘भीम’ फेम सौरव गुर्जर

  • मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म के नेचुरल ग्रीनहाउस मॉडल और जैविक खेती की मुक्तकंठ से प्रशंसा

  • मैंने दुनिया के दर्जनों फार्म देखे हैं, पर ऐसा नैसर्गिक फार्म कहीं नहीं देखा- अंतरराष्ट्रीय पहलवान सौरव गुर्जर

  • हर्बल चाय और औषधीय खेती के इस अनोखे प्रयोग को कहा “भारत का गर्व और भविष्य”

  • लौटकर 'मां दंतेश्वरी हर्बल समूह' के साथ जुड़कर गृहग्राम ग्वालियर में करेंगे आस्ट्रेलियन टीक, काली मिर्च तथा हर्बल की प्राकृतिक खेती, बनाएंगे नेचुरल ग्रीनहाउस


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराने वाले पहलवान और अभिनेता सौरव गुर्जर, जो WWE (अमेरिका) में अपने रिंग नाम “सांगा” (Sanga) से जाने जाते हैं और टीवी धारावाहिक महाभारत में ‘भीम’ की भूमिका से प्रसिद्ध हुए, बीते 6 अक्टूबर को अपने साथियों सहित बस्तर कोंडागांव पहुंचे. उन्होंने देश के पहले सर्टिफाइड ऑर्गेनिक हर्बल फार्म , “मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म” कोंडागांव का भ्रमण किया.

सौरव गुर्जर ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से अमेरिका में रह रहे थे और पाँच वर्ष पूर्व यहां आने का विचार किया था, पर परिस्थितिवश नहीं आ सके. इस बार उन्होंने दिल्ली से 17 घंटे लगातार गाड़ी चलाकर स्वयं यहां तक पहुंचने का निर्णय लिया  सिर्फ इसलिए कि वे डॉ. राजाराम त्रिपाठी के नवाचारों को अपनी आंखों से देखना चाहते थे, और उसे शख्स से मिलना चाहते थे जिसने एक अच्छी खासी अधिकारी नौकरी को लात मार कर खेती जैसे काम को चुना और न केवल चुना बल्कि उसे देश दुनिया की ऊंचाई पर पहुंचा दिया.

ऐसा प्राकृतिक खेती का मॉडल दुनिया में कहीं नहीं देखा- सौरव गुर्जर

फार्म के भ्रमण के दौरान उन्होंने कैमरे पर कहा, “मैंने दुनिया के दर्जनों जैविक और हर्बल फार्म देखे हैं, पर जिस प्राकृतिक तरीके से यहां खेती की जा रही है, वैसा मैंने आज तक कहीं नहीं देखा. मैं सोशल मीडिया पर यहां के वीडियो देखता था और सोचता था कि क्या वास्तव में ऐसा हो सकता है, पर जब यहां पहुंचा तो पाया कि हकीकत उससे भी कहीं ज्यादा अद्भुत है.”

उन्होंने आगे कहा कि वे भी अब मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के साथ मिलकर अपने गृहनगर ग्वालियर के पास अपने गांव में ऑस्ट्रेलियन टीक, काली मिर्च और व पौधों की खेती शुरू करेंगे और आसपास के किसानों को भी इस खेती से जोड़ेंगे.

उन्होंने आगे कहा, “यही खेती भविष्य की खेती है, जो जलवायु परिवर्तन से लड़ सके, पर्यावरण को समृद्ध करे और किसान को आत्मनिर्भर बनाए”.

हर्बल-चाय के स्वाद से हुए मंत्रमुग्ध

मां दंतेश्वरी हर्बल समूह द्वारा आदिवासी किसानों से संकलित जड़ी-बूटियों से तैयार 'एमडी बोटैनिकल्स' की हर्बल चाय (MD Botanical,s 'Herbal Tea') का स्वाद चखते हुए सौरव गुर्जर ने कहा, “अब तक मैंने जितनी भी 'हर्बल-टी' पी है , वे शायद स्वास्थ्यवर्धक तो थीं, पर स्वाद में नहीं. यह पहली 'हर्बल -टी' है जो गुणकारी भी है और स्वादिष्ट भी, जिसकी खुशबू और स्वाद दोनों अद्भुत है.”

डॉ. राजाराम त्रिपाठी, जो भारत में जैविक खेती और हर्बल अर्थव्यवस्था के अग्रदूत माने जाते हैं, ने सौरव गुर्जर को मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के द्वारा बस्तर में जैविक पद्धति से उगाई जड़ी बूटियां से तैयार की गई 'एमडी बोटैनिकल्स' की अनूठी जैविक 'हर्बल-चाय' और बस्तर के जंगलों से संकलित औषधीय पुष्पों से बना शहद भेंट किया.

सम्मान और प्रेरणा:-

सौरव गुर्जर के सम्मान में मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के संस्थापक डॉ. राजाराम त्रिपाठी और निदेशक अनुराग कुमार, जसमती नेताम, शंकर नाग, माधुरी देवांगन, ऋषिराज सहित अन्य सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया.

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नाम रोशन करने वाले सौरव गुर्जर का यह आगमन बस्तर और यहां के किसानों के लिए गर्व का विषय है.

अंत में... “जब एक पहलवान खेत और प्रकृति की शक्ति को समझने के लिए देश की राजधानी से 17 घंटे गाड़ी चलाकर बस्तर पहुंचता है, तो यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि एक संदेश है कि भारत का भविष्य मिट्टी, खेती-किसानी, जैवविविधता और  औषधीय पौधों की शक्ति में है.”

प्रेस कार्यालय: मां दंतेश्वरी हर्बल समूह कोंडागांव बस्तर छत्तीसगढ़.

English Summary: WWE Wrestler Saurav Gurjar visits indias first certified organic herbal farm maa danteshwari Kondagaon Published on: 08 October 2025, 07:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News