1. Home
  2. ख़बरें

World Veterinary Day 2023: पशुपालन और डेयरी विभाग 29 अप्रैल को करेगा विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन

हर साल अप्रैल के अंतिम शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर पशुपालन और डेयरी विभाग, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के सहयोग से विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2023 का आयोजन करने जा रहा है.

KJ Staff
World Veterinary Day 2023
World Veterinary Day 2023

29 अप्रैल 2023, शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन किया जाएगा. यह दिन हर साल अप्रैल के अंतिम शनिवार को पशु चिकित्सा व्यवसाय को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इस साल इस दिवस का विषय पशु चिकित्सा क्षेत्र में विविधता, समानता और समावेश को बढ़ावा देना है.

पशुधन उत्पादन और प्रबंधन के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण और जैव विविधता की सुरक्षा, जैव आतंकवाद के खतरे को रोककर देश की सुरक्षा, पशु और मानव स्वास्थ्य और कल्याण, खाद्य सुरक्षा, खाद्य गुणवत्त, इकोसिस्टम, दवाओं और फार्मास्यूटिकल्स विकास, जैव चिकित्सा अनुसंधान, ग्रामीण विकास, शिक्षकों, प्रशिक्षकों और नीति निर्माताओं के रूप में आर्थिक विकास में पशु चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं को पहचानने और उसका समारोह मनाने के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के साथ मिलकर पशु चिकित्सा दिवस- 2023 का विश्व उत्सव मनाने जा रहा है. इसका आयोजन 29 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा.

इस अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एल मुरुगन मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: पशुपालन: 15 लीटर तक दूध देती है पंढरपुरी भैंस, हर 12-13 महीने पर होती है गाभिन

इस विशाल कार्यक्रम में देश भर के पशु चिकित्सा व्यवसाय के हितधारकों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियों में देश में पशु चिकित्सा शिक्षा और सेवाओं के साथ मुख्यधारा के विषयों पर सम्मेलन, पैनल चर्चा और वन हैल्थ विषय पर पशु चिकित्सकों की भूमिका शामिल है.

English Summary: World Veterinary Day 2023: Department of Animal Husbandry and Dairying will organize World Veterinary Day on 29 April Published on: 28 April 2023, 03:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News