1. Home
  2. ख़बरें

World Milk Day 2024: पिछले 50 सालों में 10 गुना बढ़ा है भारत का दूध उत्पादन :डॉ आरएस सोढ़ी

World Milk Day 2024: ‘विश्व दुग्ध दिवस’ हर साल 1 जून के दिन ही दुनियाभर में मनाया जाता है. ‘विश्व दुग्ध दिवस’ मौके पर, आईडीए प्रमुख डॉ. आरएस सोढ़ी ने आज (1 जून) ‘विश्व दुग्ध दिवस’ पर देश के पशुपालकों को बधाई दी और अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

लोकेश निरवाल
आईडीए प्रमुख डॉ. आरएस सोढ़ी , फोटो साभार: कृषि जागरण
आईडीए प्रमुख डॉ. आरएस सोढ़ी , फोटो साभार: कृषि जागरण

World Milk Day 2024: दुनियाभर में दूध के महत्व को पहचाने व उसे एक अलग स्थान दिलाने के लिए हर साल 1 जून के दिन ‘विश्व दुग्ध दिवस’ मनाया जाता है. जैसा कि आप जानते हैं कि इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2001 में हुई थी, जब संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने विश्व दुग्ध दिवस की स्थापना की थी. वही, इस मौके पर आईडीए प्रमुख डॉ. आरएस सोढ़ी ने आज (1 जून) ‘विश्व दुग्ध दिवस’ पर देश के पशुपालकों को बधाई दी और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आज के समय में कोई ‘विश्व दुग्ध दिवस’ की बधाई का पात्र है, तो वह भारत के करीब 8 करोड़ पशुपालक है. जिन्होंने भारत जो 50 साल पहले मिल्क डेफिसिट कंट्री थी उसे नंबर एक पर लाकर खड़ा किया और आज के समय में दूध भारत के 14 लाख करोड़ की सबसे बड़ी फसल और क्रॉप बन गई है.

आगे उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों में भारत की जनसंख्या लगभग ढाई गुना बढ़ी है और वही देश में दूध का उत्पादन 10 गुना तक बढ़ा है.  उन्होंने बताया कि अगर आप देखेंगे कि खाली प्रोडक्शन में ही नहीं बल्कि खपत में एक एवरेज भारतीय की एक पूरे दिन की थाली 85 रुपये की होती है, जिस थाली में दूध और दूध के प्रोडक्ट का योगदान करीब 20 प्रतिशत यानी की 17 रुपये तक होता है. यह उपलब्धि हमारे देश के किसानों को बिना किसी सब्सिडी, MSP और बिना किसी योजना के मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि ये जो कंप्लीमेंट भारत के पशुपालक ने पूरे वर्ल्ड में सब ने सब ने रंगून किया है और इस मामले में देश के पशुपालक नंबर वन पर है.

पशुपालन व्यवसाय आय का अच्छा स्त्रोत

इस समय देश के किसान और पशुपालक 70 से 80 प्रतिशत जो एक ग्राहक के द्वारा भुगतान किया जाता है. वह उनकी जेब में जाता है, जिसका कारण यह है कि जो भारत की दूध की सप्लाई चेन है, उसकी जात की माल की कॉपी पशुपालकों के हाथ में है. डॉ. आरएस सोढ़ी ने यह भी बताया कि पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है, जो सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं किया जाता है बल्कि लैंडलेस और मार्जिन फॉर्मल भी एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत का वैश्विक दूध उत्पादन में एक-चौथाई योगदान: एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह

अगर देखा जाए तो आने वाले 25 सालों में किसी उद्योग व इंडस्ट्री की ग्रोथ देखना है, तो वह डेयरी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम यह चाहेंगे कि इस उपलब्धि को पॉलिसी मेकर्स या फिर पॉलिटिकल लीडरशिप भारत के पशुपालक कैसे फूड सिक्योरिटी लाइवलीहुड में कैसे योगदान कर सकते हैं. लेकिन इस कार्य में भारत के पशुपालकों की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि वे कैसे दूध के प्रोडक्शन की कीमत प्रति लीटर कम करें. यह तभी ही संभव है जब पशुपालक बैटर फीड और बैटर ब्रडिंग की प्रैक्टिस फॉलों करें. इस कार्य से आप आने वाली पीढ़ी को आय का एक अच्छा स्रोत दे सकते हैं.

English Summary: World Milk Day 2024 IDA chief Dr. RS Sodhi said that country livestock farmers deserve congratulations Published on: 01 June 2024, 01:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News