पर्यावरण के अनुकूल बनें! जैसा कि पूरी दुनिया आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है. इसी कड़ी में हरित सेवा मिशन द्वारा नई दिल्ली में नि:शुल्क पौध वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक व प्रधान संपादक, एमसी डोमिनिक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
इस कार्यक्रम का संदेश “एक पौधा रोज लगाओं- सबको प्रदूषण से बचाओं” रखा गया था. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता और प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को मुफ्त में पौधे बांटे गए और उन्हें पौधों की जानकारी दी गई.
इस कार्यक्रम को नई दिल्ली के छतरपुर मंदिर,महरौली में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम को एम. के. गुप्ता (KPDK Buidtech Pvt. Ltd के अध्यक्ष) और सुनील गुप्ता (Sarvhit Builwell के निदेशक) द्वारा प्रायोजित किया गया. इसके कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता उपाध्यक्ष आचार्य संतोष कुमार दूबे, अध्यक्ष आर. के. गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमति अन्जू अग्रवाल, सचिव संजय श्रीवास्तव, सह सचिव डा० डी. के. शर्मा, सलाहकार ई0 अनिल कुमार गुप्ता रहे.
इस कार्यक्रम से संबंधित और भी तस्वीरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जैसा कि हर साल विश्व पर्यावरण दिवस की एक अलग थीम होती है, जो वैश्विक महत्व के लिए महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दे पर प्रकाश डालती है. इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम “#BeatPlasticPollution अभियान के तहत प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” रखा गया है.
Share your comments