1. Home
  2. ख़बरें

'AJAI' के साथ भारत बना इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चरल जर्नलिस्ट्स (IFAJ) का 61वां सदस्य

भारत अब आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चरल जर्नलिस्ट्स (आईएफएजे) में शामिल होने वाला दुनिया का 61वां देश बन गया है. एमसी डोमिनिक, जिन्हें एग्रीकल्चर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया गया और साथ ही इस मौके पर उन्हें सम्मान भी प्राप्त हुआ.

KJ Staff
India became the 61st member of IFAJ
India became the 61st member of IFAJ

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चरल जर्नलिस्ट्स (आईएफएजे) में शामिल होने वाले 61वें सदस्य देश के रूप में खुद को पंजीकृत कर लिया है. एग्रीकल्चर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एमसी डोमिनिक ने बुधवार को कनाडा के कैलगरी में आईएफएजे द्वारा आयोजित मास्टर क्लास और ग्लोबल कांग्रेस में उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ. इस दौरान एमसी डोमिनिक ने मंच पर तिरंगा भी लहराया.

बता दें कि प्रतिष्ठित IFAJ में शामिल होना भारत के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है. इस कार्यक्रम में AJAI के अध्यक्ष एमसी डोमिनिक ने कहा- कि " हम IFAJ के 61वें सदस्य हैं. हम सब लोगों ने इसे मिलकर बनाया है. पिछले 13 वर्षों से IFAJ की दृढ़ समर्थक कोरटेवा एग्रीसाइंस, वैश्विक कृषि पत्रकारिता को बढ़ाने के लिए मास्टर क्लास कार्यक्रम की शक्ति में विश्वास करती है.

उन्होंने आगे कहा, "हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और मुझे यकीन है कि हमारे कृषि क्षेत्र और कृषि अर्थव्यवस्था के बढ़ने के साथ, भारत की कृषि पत्रकारिता भी जल्द ही विश्व स्तर पर एक प्रेरणा बनेगी." एमसी डोमिनिक ने 24 से 26 जून तक अल्बर्टा, कनाडा में मास्टर क्लास के साथ-साथ ग्लोबल कांग्रेस की बैठक में भाग लिया. यह प्रतिष्ठित सभा, कृषि कंपनियों कॉर्टेवा एग्रीसाइंस और ऑलटेक द्वारा प्रायोजित थी, जिसमें दुनिया भर से 17 असाधारण पत्रकार शामिल हुए जो कृषि समाचारों को कवर करने के लिए समर्पित हैं.

ये भी पढ़ें: 2023 IFAJ मास्टर क्लास और युवा नेता प्रारंभिक कार्यक्रम शुरु, पढ़ें पूरी डिटेल

इस दौरान कॉर्टेवा की संचार और मीडिया संबंध टीम से लारिसा कैप्रियोटी ने बताया, "यह साझेदारी वैश्विक कृषि पत्रकारों को आईएफएजे की वार्षिक कांग्रेस में भाग लेने, पेशेवर विकास सत्रों में शामिल होने और दुनिया भर से स्थानीय कृषि प्रथाओं के बारे में जानने में सक्षम बनाती है."

English Summary: With AJAI, India becomes 61st member of International Federation of Agricultural Journalists (IFAJ) Published on: 29 June 2023, 11:00 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News