केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को नई दिल्ली में अपने पिता जी सहित परिवारजनों एवं संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के साथ देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात कर शुभकामनाएं प्रेषित की.
संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं के साथ नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State for Agriculture Kailash Choudhary) ने कहा कि राजस्थान के लाल एवं किसान पुत्र जगदीप धनखड़ का देश के दूसरे सर्वोच्च पद पर पहुंचना निश्चित रूप से हम सबके लिए गर्व एवं गौरव का विषय है. उनसे प्राप्त आत्मीय स्नेह में राजस्थान की अपणायत और संस्कृति का आभास होता है.
लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने का काम (upholding democratic values)
कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान के झुंझुनू निवासी तथा किसान परिवार (farmer family) से संबंध रखने वाले जगदीप धनखड़ निश्चित रूप से देश के दूसरे सर्वोच्च पद का सम्मान बढ़ाते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: खेती को उन्नत बनाने के लिए केंद्र व यूपी मिलकर कर रहे हैं काम- नरेंद्र सिंह तोमर
साथ ही बेहतरीन विधिवेता और प्रशासनिक क्षमता के धनी होने के कारण वे उच्च सदन की गरिमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.
Share your comments