Millionaire Farmer of India Award 2023: हेल्दी और फिट रहने के लिए डॉक्टर आपको रोज एक सेब खाने की सलाह देते हैं और साथ ही हरी भरी सब्जियां और ना जाने कितने तरह के फलों को हम अपनी डाइट में शामिल करने को कहते हैं. ताकि आप फिट व बीमारियों से मुक्त रह सकें. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी थाली में रखा ये सेब आखिर उगाया किसने हैं और इसे उगाने वाले किसान की पहचान क्या है. शायद आपने कभी नहीं सोचा. इसीलिए कृषि जागरण देश के बेहतरीन बागवानी किसान से आपको मिलवाने के लिए ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2023’ लेकर आ रहा है. जहां फल और सब्जियां उगाने वाले सबसे बेहतरीन बागवानी किसान को बतौर भारत के मिलिनेयर बागवानी किसान के तौर पर सम्मान दिया जाएगा.
अगर आप भी बागवानी किसान हैं और सालाना 10 लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं, तो कृषि जागरण का यह कार्यक्रम आपके लिए है. ऐसे में आइए जानते हैं कि MFOI कार्यक्रम में कौन-कौन आवेदन कर सकता है और कैसे-
MFOI कार्यक्रम में कौन आवेदन कर सकता है?
-
कृषि मशीनरी और उपकरण निर्माता
-
कृषि तकनीकी स्टार्टअप
-
बैंक और एनबीएफसी
-
पशुधन और डेयरी गैर
-
सरकारी संगठन और सहकारी समितियां
-
कृषि विस्तार सेवाएं
-
बीज
-
उर्वरक और कीटनाशक
-
सिंचाई और जल प्रौद्योगिकी
-
सौर उत्पाद
-
कृषि ड्रोन
-
कृषि पर्यटन
-
पोल्ट्री
-
गार्डन उपकरण
-
डेयरी उपकरण निर्माता
एमएफओआई कार्यक्रम के लिए लाभ
किसानों व बड़ी कंपनियों को करोड़पति किसानों, कृषि व्यवसाय पेशेवरों, निवेशकों और नीति निर्माताओं के विविध दर्शकों के साथ बेहतर नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त होंगे.
कृषि उद्योग में ब्रांड, दृश्यता और विश्वसनीयता में बढ़ोतरी मिलेगी.
किसानों और कंपनियों को अपने उत्पादों को पेश करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए एक मंच मिलेगा.
नए व्यावसायिक विचारों और किसानों की समझ को समझा जाएगा.
ये भी पढ़ें: किसानों को कृषि जागरण करेगा सम्मानित, द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
मिलिनेयर फार्मर ऑफ इंडिया में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आपको The Millionaire Farmer of India की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
Share your comments