1. Home
  2. ख़बरें

Wheat Import: क्या भारत के पास नहीं है पर्याप्त गेहूं का भंडार? जानें क्या कहती है सरकार

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भारत के पास पर्याप्त मात्रा में गेहूं का स्टॉक है...

निशा थापा
Wheat Export India does not need to import wheat
Wheat Export India does not need to import wheat

गेहूं भारत की मुख्य फसल है, जिसकी बुवाई अक्टूबर और नवंबर में की जाती है और मार्च-अप्रैल में कटाई की जाती है. इसी बीच गेहूं को लेकर खबरें आ रही थी कि भारत गेहूं का आयात कर सकता है. मगर इन खबरों को सरकार ने खंडित कर दिया है.

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने मीडिया के सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भारत में अपनी आबादी को खिलाने के लिए पहले से ही पर्याप्त गेहूं है और बाहार से आयात की कोई ऐसी योजना नहीं है. आपको बता दें कि रिपोर्टस् में दावा किया गया था कि भारत में देशवासियों को खिलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में गेहूं नहीं है. जिस कारण गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है और यही कारण है कि सरकार गेहूं का आयात कर सकती है.

मौसम से गेहूं की फसल प्रभावित

गेहूं की फसल गर्मी की चपेट में आ गई जिस कारण शुरुआत में ही हीटवेव की वजह से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. सरकार की तरफ से जारी आंकडों की मानें तो अभी तक इस सीजन में गेहूं की फसल की 106.84 मिलियन टन पैदावार दर्ज की गई है. जिसके चलते आशंका जताई जा रही थी कि सरकार गेहूं का आयात कर सकती है. 

यह भी पढ़ें : Kisan protest part 2: क्या दिल्ली में फिर से होगा किसान आंदोलन? सीमाओं पर सुरक्षाबल तैनात, जानें ताजा हालात

मई से गेहूं के निर्यात पर बैन जारी

आपको बता दें कि सरकार ने इस साल मई के महिने से गेहूं के निर्यात पर बैन लगाया हुआ है. सरकार ने यह फैसला रूस-युक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के दौरान लिया था जब बाजार में गेहूं की कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिला था.

English Summary: Wheat Export India does not need to import wheat Published on: 22 August 2022, 05:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News