1. Home
  2. ख़बरें

WhatsApp Down:  दुनियाभर में बंद रहा वॉट्सऐप, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

दुनियाभर में वॉट्सऐप की सर्विस कई घंटे ठप रही. जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग मीम्स के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाओं को जाहिर कर रहे है.

लोकेश निरवाल

पूरे भारत में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की सर्विस कई घंटों तक बंद रही. ऐसे में लोगों को ऐप पर ‘Connecting’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा था और मैसेज दूसरे यूजर्स को नहीं जा पा रहा था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज दोपहर करीब 12 बजे से WhatsApp Down था. इस सिलसिले में वॉट्सऐप कंपनी मेटा ने कहा था कि ‘यूज़र्स को मैसेज भेजने में परेशानी का सामने करना पड़ रहा है, और हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं.’

वॉट्सऐप की सेवाएं सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्तर पर डाउन हुई थीं. दुनियाभर के दूसरे देशों को भी वॉट्सऐप की इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके कारण लोग दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए अपने जरूरी काम को पूरा कर रहे थे. जैसे कि Telegram , Signal, Discord, Snapchat आदि.

सोशल मीडिय पर बन मीम्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Down को लेकर लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया देखने को मिली. बता दें कि ट्विटर पर #WhatsappDown तेजी से ट्रेंड किया. यह सिर्फ ट्विटर ही नहीं अन्य कई प्लेटफॉर्म पर भी तेजी से ट्रेंड हुआ. 

मार्क ज़ुकेरबर्ग WhatsApp को ठीक करते हुए

जब आपका व्हाट्सएप चल रहा हो लेकिन आप ट्विटर पर आते हैं और देखते हैं कि बाकी सभी को एक ही समस्या हो रही है #WhatsAppDown

मैं अपने फोन को फिर से चालू करने के बाद, उसे हवाई जहाज मोड पर डाल रहा हूं और व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर रहा हूं और फिर ट्विटर पर आ रहा हूं.

व्हाट्सएप डाउन है या मेरा इंटरनेट काम नहीं कर रहा है? इसके बाद सभी लोग दौड़े और इसे देखने के लिए ट्विटर पर आ गए..

English Summary: Whatsapp is closed since 12 o'clock, people are enjoying on social media Published on: 25 October 2022, 03:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News