1. Home
  2. ख़बरें

Solar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 क्या है? रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता और लाभ, यहां जानें सबकुछ

Pradhanmantri Suryodaya Yojana: पीएम मोदी ने बीते कल यानी की सोमवार के दिन अयोध्या से लौटते ही सबसे पहले देशवासियों के लिए अहम फैसला लिया है. दरअसल, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत 1 करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर लगाने का ऐलान किया है.

लोकेश निरवाल
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि देशवासियों के घरों की छत पर सोलर सिस्टम को लगाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने करीब एक करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर/Rooftop Solar लगाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि पीएम मोदी ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से की है, जिसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत/Pradhan Mantri Suryoday Yojana launched देशवासियों की भलाई के लिए करने जा रही है.

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना/ Pradhan Mantri Suryoday Yojana को भगवान श्री राम के साथ जोड़ता है और बीते कल यानी की सोमवार के दिन ही इस योजना के तहत देशवासियों को लाभ पहुंचाने का ऐलान कहा है-

1 करोड़ लोगों के घरों की छत पर लगेगा सोलर रूफ टॉप

पीएम मोदी ने बीते कल यानी सोमवार के दिन अयोध्या से लौटते हुए सबसे पहले देशवासियों की भलाई के लिए एक अहम निर्णय लिया है, जोकि रुफटॉप सोलर का है. पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं.

आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम हो. अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना”/Pradhan Mantri Suryoday Yojana प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.

रूफटॉप सोलर योजना क्या है/What is Suryoday Yojana?

रूफटॉप सोलर योजना/ Rooftop Solar Scheme केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक बेहतरीन योजना है, जिसके तहत देश के गरीब लोगों को बिजली के बढ़ते दाम से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित होगी. सरकार की इस योजना के अंतर्गत कमजोर वर्ग के परिवारों की घरों की छत पर सरकार रूफटॉप सोलर/ Rooftop Solar यानी सोलर सिस्टम/ Solar System लगाएंगी. ताकि आम लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सकें.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़े काम की है ये योजना, बिना गारंटी कम ब्याज दरों पर मिलता है लोन, ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के लिए पात्रता

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 का लाभ देश के उन्हीं लोगों को दिया जाएगा. जिनकी परिवार की सालाना आय दो लाख रुपये से कम होगी. सरल भाषा में कहा जाए, तो इस योजना का लाभ देश की गरीब व मध्यम वर्ग की जनता को ही दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 में ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के तहत अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको National Portal for Rooftop Solar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको साइट के Rooftop Solar ऑप्शन पर क्लिक करें लॉगिन करके रूफटॉप सोलर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ध्यान रहे कि आवेदन पत्र में पुछी गई भी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा. अन्यथा आप सरकार के इस लाभ से वंछित रह सकते हैं.

English Summary: What is pm suryoday yojana rooftop solar systems scheme 2024 online apply registration eligibility and benefits Published on: 23 January 2024, 11:19 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News