What is MFOI: भारत को आजादी मिले 77 साल पूरे हो चुके हैं. 77 सालों के इस सफर में भारत ने कई आयाम स्थापित किए हैं. देश के विकास में हर क्षेत्र का अपना-अपना योगदान रहा है. लेकिन, इनमें एक क्षेत्र ऐसा भी है जिसने हर बुरे वक्त में देश को संभाला है. चाहे बात कोरोना काल की हो, अनाज संकट की या हर उस बुरे दौर की जिससे देश गुजरा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कृषि क्षेत्र की. देश की आजादी से लेकर देश के विकास में कृषि क्षेत्र का एक अहम योगदान रहा है. हर मुश्किल घड़ी में कृषि क्षेत्र हमेशा साथ रहा है. इसी वजह से इसे भारतीय अर्थव्यवस्था का आधारभूत स्तंभ भी कहा जाता है.
जब बात कृषि की हो रही तो, हम किसानों को कैसे भूल सकते हैं. यहां की लगभग 60 प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ी हुई है. वहीं, भारत में किसानों की कितनी भूमिका है, इसका अंदाजा 'जय जवान, जय किसान' के नारे से लगाया जा सकता है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिया गया ये नारा देश में किसानों की अहमियत को दर्शाता है.
हालांकि, किसानों और खेती-किसानी को जो तरजीह मिलनी चाहिए थी. वह कभी नहीं मिली. लेकिन, अब दौर बदल चुका है, किसान अब ‘बेचारा’ नहीं है. मौजूदा वक्त में देश में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिन्होंने कृषि से न केवल अपनी आय दोगुनी कर ली है, बल्कि अपने अथक प्रयासों और नवीन कृषि पद्धतियों के माध्यम से करोड़पति भी बन गए हैं. ये सभी किसान कृषि क्षेत्र की समृद्धि और विकास के प्रमाण हैं. हालांकि, अभी भी हमारे समाज का एक वर्ग यह मानता है कि कृषि ज्यादा फायदेमंद नहीं है.
इसी मिथक को तोड़ने और भारतीय कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों की कहानी को नया आकार देने के लिए भारत के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस ‘कृषि जागरण’ ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड की पहल शुरू की है, ताकि किसानों को भी एक नेता, अभिनेता और खिलाड़ी की तरह अलग पहचान मिल सके.
क्या है एमएफओआई? (What is Millionaire farmer of India Award)
आसान भाषा में कहें, तो देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती जरूर है. जिनकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी.
कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
कहां होगा आयोजन?
'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023' की सफलता के बाद अब कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 5 दिसंबर) में किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूर भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी. फिलहाल, किसान भारत यात्रा जारी है और यह यात्रा आपके शहर, गांव और कस्बे में भी आ सकती है. इसलिए, इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए कृषि जागरण की वेबसाइट और सोशल मीडिया से जुड़े. जहां, आपको पल-पल की अपडेट मिल जाएगी.
MFOI 2024 के कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
MFOI 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी एक किसान हैं, खेती में नवाचार और नए आयाम हासिल कर रहे हैं, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड 2024 (Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2024) लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
-
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Millionaire Farmer of India की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाना होगा.
-
वेबसाइट पर ऊपर की तरफ भाषाओं के कई विकल्प मौजूद होंगे, जिनमें सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुनकर उस पर क्लिक करना है. अगर आप हिंदी भाषी हैं तो हिंदी पर क्लिक करें और फिर वेबसाइट के हिंदी संस्करण पर जाएं.
-
इसके बाद पेज पर दिए नामांकन के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें.
-
अब MFOI नामांकन फॉर्म खुलते ही आपको इसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर नीचे दिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.
-
इसके बाद आपको नामांकन फॉर्म में अपनी ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
-
फिर अपनी वार्षिक आय और एकड़ के हिसाब से आपके पास कितनी कृषि योग्य भूमि है, उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी.
-
इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी यानी की आप किस फसल की खेती करते हैं. उसका चयन कर एड करना होगा. इसमें आप एक से ज्यादा कैटेगरी का भी चयन कर सकते हैं.
-
कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए नेक्सट के बटन पर क्लिक करना है और अपने सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना है.
Share your comments