1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते 6 हजार आएंगे या 12 हजार? जानें कृषि मंत्री ने लोकसभा में क्या दिया जवाब

PM Kisan Yojana: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों की दी जाने वाली राशि को बढ़ाने पर कोई विचार नहीं कर रही है.

KJ Staff
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

PM Kisan Yojana: किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) को लेकर पिछले काफी समय से अटकलें लगाई जा रहीं थी, की सरकार योजना के तहत राशि को बढ़ा सकती है. लेकिन, सरकार की ओर से इस संबंध में अब स्पष्टीकरण आया है.

क्या बढ़ेगी पीएम किसान की राशि?

सरकार ने संसद में बताया कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों की दी जाने वाली राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना करने का कोई विचार नहीं है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सरकार इस स्कीम की राशि बढ़ाने की योजना नहीं बना रही है और न ही महिला किसानों को कोई अतिरिक्त लाभ देने पर विचार किया जा रहा है.

लोकसभा में सरकार से पूछा गया था कि क्या सरकार योजना के अंतर्गत सालाना राशि को 6,000 से 12,000 रुपये करने की योजना बना रही है? जिस पर मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है.

11 करोड़ किसानों को मिला लाभ

इसके अलावा, कृषि मंत्री ने योजना की प्रगति पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि योजना के तहत सरकार द्वारा अब तक 15 किस्तों में 11 करोड़ किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये राशि भेजी जा चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना विश्व में सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम है. उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्र में रखकर जो डिजिटल इंफ्रा तैयार किया गया है, उसके चलते बिचौलियों को धता बताकर उन्हें सीधा लाभ पहुंचाना आसान हुआ है. वहीं, एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में 2,62,45,829 किसानों को अब तक योजना का लाभ मिल चुका है.

सीधे बैंक खाते में आती है राशि

बता दें कि 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मोदी सरकार ने शुरू किया था, जिसमें पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में दो-दो हजार करके वितरित की जाती है. जिसे डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसानों के खातों में भेजा जाता है. यानी ये राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाती है.

English Summary: PM Kisan Yojana Agriculture Minister Arjun Munda said that there is no proposal of increasing the amount of Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana Published on: 07 February 2024, 12:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News