Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप जारी है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब सहित कई राज्यों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, कोहरे से सड़को पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में भयंकर शीतलहर के साथ कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान जताया है.
ठंड़ी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
दिल्ली-एनसीआर मंगलवार को शीतलहर और घने कोहरे से घिरा नजर आया. साथ ही चल रही तेज हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है, लोग सुबह से ही अलाव जलाते नजर आ रहे है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में ठंडी हवाएं चलने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है.
पालम और सफदरजंग में रही सबसे कम विजिबिलिटी
घने कोहरे से दिल्ली के पालम और सफदरजंग में मंगलवार सुबह 5.30 बजे सिर्फ 50 मीटर विजिबिलिटी रही, वहीं राजस्थान के गंगानगर में 25 मीटर, चुरू में 50 मीटर, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर व आगरा और बहराइच में 200 मीटर तक विजिबिलिटी देखने को मिली है.
ट्रेनें निर्धारित समय से काफी लेट
दिल्ली एनसीआर मे कोहरे और शीतलहर के बीच विजिबिलिटी 100 मीटर तक दर्ज की गई. वहीं कोहरे के कारण दिल्ली आने जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले तीन दिन तक कोहरा छाया रहेगा, हालांकि तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आईएमए के पूर्वानुमान के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ नए साल पर सर्दी का प्रकोप बढ़ सकता है.
उत्तर प्रदेश में छाया रहा कोहरा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को घना कोहरा नजर आया. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को घने कोहरे से लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोहरे से दफ्तर जाने वाले लोगों को गाड़ियां धीमी गति से चलानी पड़ी.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा या इससे भी नीचे जा सकता है. तापमान घटने से लखनऊ वासियों को ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है.
Share your comments