Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत के राज्यों के तापमान में गिरावट आने से लगातार ठंड का असर बढ़ रहा. तो वहीं दक्षिण भारत कुछ राज्यों के लिए भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान मैंडूस के कारण भारी बारिश की संभावना जताई है.
उत्तर भारत पर बर्फबारी का असर
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी (Snowfall) का असर अब पूरे उत्तर भारत में महसूस होने लगा है. अगले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
दिल्ली का प्रदूषण स्तर बेहद खराब
दिसंबर का महीना करीब खत्म हो गया है, लेकिन दिल्ली एनसीआर में अभी उतनी ठंड नहीं पड़ रही है जितनी कि अमूमन इस दौरान पड़ती है. दिल्ली में मंगलवार (13 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर बने रहने की संभावना है. वहीं, आज भी सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अगले दो से तीन दिनों तक राजधानी को प्रदूषण से राहत मिलेगी. वहीं सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया.
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत (South India) के कई राज्यों में मंगलवार (13 दिसंबर) को बारिश (Rainfall) होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
तेलंगाना के कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके अलावा दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देख मछुवारों को भी अलर्ट रहने और समुद्र की ओर न जाने की सलाह दी है.
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश का अनुमान
जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है. वहीं 13 और 14 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में पारा में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसके साथ मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ेगी.
जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है. वहीं 13 और 14 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में पारा में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसके साथ मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ेगी.
Share your comments