Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जबकि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर भारत में ठंडे दिन की स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि, दो दिन बाद इसमें कमी आने लगेगी और राहत मिलेगी. इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर तक चलने की भी चेतावनी है.
क्या है IMD की भविष्यवाणी?
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में शनिवार सुबह तक और कुछ हिस्सों में रात/सुबह में कुछ घंटों के लिए और अगले चार दिनों तक कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार और रविवार की सुबह कुछ घंटों के लिए और अगले तीन दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को और अगले तीन दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में शीतलहरजारी रहने की संभावना है. वहीं बात बिहार की करें तो यहां के कुछ हिस्सों में 24 जनवरी तक और पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.
बाकि हिस्सों को लेकर कही ये बात
आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं होने की भी भविष्यवाणी की है. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार और रविवार को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर जारी रहने की संभावना है. रविवार तक उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी तरह लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड में सुबह और रात के समय और उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
Share your comments