1. Home
  2. ख़बरें

हम नहीं चाहते कि हमारे स्टैण्डर्ड विश्व के किसी भी देश से कम हो : रामविलास पासवान

एफ़एमसीजी और रिटेल चैन इंडस्ट्री भारत में तेजी से बढ़ रहा है. यह दोनों ऐसी इंडस्ट्री हैं जिनकी मांग तेजी से लोगो के बीच बढती जा रही है. मेट्रो शहरो में भारत के बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने रिटेल स्टोर शुरू करके व्यवसाय के नए अवसर उत्पन्न कर रही हैं. वही एफएमसीजी क्षेत्र में पिछले कुछ समय में तेजी से उछल आया है यह क्षेत्र भी अपने कंज्यूमर नेटवर्क को बढाने के लिए नयी संभावनाए तलाश रही है इसलिए इन दोनों क्षेत्रों की राह को और आसान करने के लिए फिक्की जैसी जानी-मानी संस्था इंडस्ट्री को आगे लेकर आ रही है.

एफ़एमसीजी और रिटेल चैन इंडस्ट्री भारत में तेजी से बढ़ रहा है. यह दोनों ऐसी इंडस्ट्री हैं जिनकी मांग तेजी से लोगो के बीच बढती जा रही है. मेट्रो शहरो में भारत के बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने रिटेल स्टोर शुरू करके व्यवसाय के नए अवसर उत्पन्न कर रही हैं. वही एफएमसीजी क्षेत्र में पिछले कुछ समय में तेजी से उछल आया है यह क्षेत्र भी अपने कंज्यूमर नेटवर्क को बढाने के लिए नयी संभावनाए तलाश रही है इसलिए इन दोनों क्षेत्रों की राह को और आसान करने के लिए फिक्की जैसी जानी-मानी संस्था इंडस्ट्री को आगे लेकर आ रही है. फिक्की ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित हयात रीजेंसी होटल में मॉसमेरायिज 2018 का आयोजन किया. इस बार इस कार्यक्रम का मुख्य ‘कंज्यूमर लीड्स’ था यह कांफ्रेंस रिटेल, एफएमसीजी और ई कॉमर्स इंडस्ट्री के साथ मिलकर आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रशेष शाह, चेयरमैन एडेलवेइस ग्रुप, कृष अयर, सीईओ वालमार्ट, संजीव मेहता, चेयरमैन हिंदुस्तान युनिलेवर लिमिटेड, मधुसुदन गोपालन, प्रबंध निदेशक, पीएंडजी इंडिया, अहमद एल शेख , सीईओ पेप्सिको इंडिया और मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कार्यक्रम का औपचारिक अधिष्ठापन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने रिटेल बिज़नेस पर फिक्की एवं डेलोयट इंडिया द्वारा तैयार रिपोर्ट का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय गुणवत्ता मनको का जिक्र करते हुए कहा कि हम चाहते हैं

कि हमारे स्टैण्डर्ड भारत विश्व के किसी भी देश से कम न हो इसके लिए हमें अधिक सुधार करने की आवश्यकता है. पेप्सिको के सीईओ अहमद एल शेख ने कहा कि कंपनियों को ग्राहकों के साथ एंगेजमेंट के रूल्स को बदलना होगा. इस दौरान कृष अयर ने कहा रिटेलर्स को ब्रांड्स को ग्राहकों के और नजदीक लेकर आने के लिए एक महत्वपूर्ण रोल निभाने की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम में अलग विषय पर कई सेशन आयोजित किए गए जिसमें ब्रांड्स और कंज्यूमर को लेकर अलग –अलग विषयों पर चर्चा हुयी. किस तरीके से ग्राहकों को अधिक से अधिक ब्रांड्स के साथ जोड़ा जा सके. इसमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया का रोल बहुत ही अहम बताया गया. एंटरप्रेंयोर मीडिया की एडिटर इन चीफ ऋतू मार्या ने कहा कंज्यूमर इनसाइट पर पर चर्चा की. एमटीआर फूड्स के सीईओ संजय शर्मा ने ब्रांड्स की और कंज्यूमर कनेक्टिविटी पर अपने विचार रखे. इस सेमीनार का मुख्य उद्देश्य किस तरीके से ग्राहकों को अधिक से अधिक ब्रांड्स के साथ जोड़ा जाए उस चर्चा करना और इसके लिए नीतिया तैयार करना रहा. रिटेल चैन भारत में तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए ग्राहकों को ब्रांड के साथ जोड़ने के लिए रिटेलर एक माध्यम का काम करता है इसलिए इसको ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक है.

English Summary: We do not want our standard to be less than any country in the world: Ramvilas Paswan Published on: 09 October 2018, 06:16 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News