1. Home
  2. ख़बरें

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : महिला आरक्षण के लिए अगली लोकसभा का इंतजार

आज 8 मार्च यानि कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। देश में आम चुनाव करीब आता जा रहा है और इसी के मद्देनजर देश की संसद और विधानसभाओं में राजनीतिक पार्टियां महिला के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग जोर- शोर से उठने लगी है। गौरतलब है कि देश में जैसे ही चुनाव पास आ जाता है हर राजनीतिक पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्रों में महिला आरक्षण के मुद्दे को जगह दे देती है लेकिन जब इस मामले को अमलीजामा पहनाने का वक्त आता है तब इस मामले पर राजनीतिक दल एक-दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी को थोपना शुरू कर देते है। इसका नतीजा यह हुआ है कि यह पूरा मामला करीब 23 साल से अटका हुआ है। जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आता है

किशन

क्या है महिला आरक्षण का इतिहास

भारतीय संसद में बीते कुछ सालों से महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है लेकिन फिर भी यह उतना नहीं है जितना हम उम्मीद कर रहे है। एक 2016 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में महिलाओं की की कुल आबादी तकरीबन 48 फीसद है लेकिन फिर भी उनको संसद और विधानसभाओं में 15 प्रतिशत भी स्थान नहीं है। बता दें कि सबसे पहले लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण वाला विधेयक 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की सरकार में संसद के निचले सदन लोकसभा में पेश किया था। उसके बाद यह विधेयक 1998, 1999, 2002 में पेश हुआ। अगर महिला आरक्षण बिल की बात करें तो यह यूपीए की सरकार के दौरान 2010 में राज्यसभा से पास हो गया लेकिन लोकसभा से यह हमेशा ही लटका रहा है। कांग्रेस की सरकार ने इसे राज्यसभा में पारित तो करवा दिया था लेकिन लोकसभा में उस समय समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के क्षेत्रीय विरोध के चलते इस बिल को पास नहीं करवाया जा सका था।

अब अगली लोकसभा का इंतजार

अब अप्रैल मई में लोकसभा के चुनाव होने है। जल्द ही 17 वीं लोकसभा के चुनाव हेतु चुनाव तारीखों का ऐलान होने वाला है। लंबे समय से इस विधेयक के पारित होने का इंतजार किया जा रहा है इसीलिए अब सभी महिलाओं की नजर आने वाली नई लोकसभा पर टिकी हुई है। वर्तमान में केंद्र में मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार है उम्मीद थी कि महिला आरक्षण बिल पास होगा लेकिन आलम यह है कि इसे पास करवाना तो दूर कि बात संसद में इस बिल पर चर्चा तक नहीं हो पाई है। अब इस बात का फैसला नई लोकसभा ही करेगी।

English Summary: Waiting for the next Lok Sabha for women reservation Published on: 08 March 2019, 03:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News