1. Home
  2. ख़बरें

आज भी गांव के लोग गंदा पानी पीने को है मजबूर, जानिए क्या है पूरी खबर

देश ज्यादतर गांव में लोग आज भी गंदा पानी पीकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक गांव के बारे में बतायेंगे. जहां के लोग सालों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं....

लोकेश निरवाल
गांव के लोग गंदा पानी पीने को है मजबूर
गांव के लोग गंदा पानी पीने को है मजबूर

हमारे देश में सैकड़ों घर आज भी ऐसे मौजूद हैं, जो गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के लोग कई सालों से गंदा पानी पी रहे हैं.

जी हां यह खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के लगभग 35 किलोमीटर अंदर करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मेड़ता के ग्रामीण लोग के बारे में है जो गंदा पानी पीकर अपना जीवन जी रहे हैं.

 यहां के लोगों का कहना है कि, जब वह हेडपंप से पानी भरकर लाते हैं, तो पानी कुछ देर बाद खुद ही पीला हो जाता है. जो पीने लायक नहीं होता है. लोगों ने यह भी बताया है इस पानी में कचरा व अन्य कई पदार्थ पानी में मौजूद होते हैं. जिसके चलते गांव के कई लोग बीमारी का भी शिकार हो चुके हैं. जब गंदा पानी आने का सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा, तो गांव के लोगों ने हेडपंप व सबमर्सिबल (headpump and submersible water pumpl) से पानी लेना बंद कर दिया और गांव के कुवे से पानी लाना शुरू कर दिया. 

लोगों का कहना है कि, गांव के पुराने कुएं का पानी हैंडपंप की तुलना में अधिक स्वच्छ है. मिली जानकारी के मुताबिक, गांव में पानी पीने के लिए सिर्फ एक ही कुआं बचा है. जिससे गांव के ज्यादातर लोग पानी लेते है.

सांसदों व नेताओं ने किए झूठे वादे

ग्रामीण लोगों का यह भी कहना है कि, हेडपंप से आ रहे गंदे पानी की शिकायत संबंधित विभाग और स्थानीय नेताओं से कई बार की है. लेकिन आज तक किसी ने भी गांव के लोगों को इस गंदे पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाई. जिसके चलते आज भी गांव के कई लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. लोगों का यह भी कहना है कि गंदा पानी का यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा है, लेकिन कोई भी अधिकारी या नेता पानी की जांच करने के लिए नहीं आया है.  

ग्रामीण लोगों का यह भी कहना है कि, चुनाव के समय जब सांसद या नेता आते हैं, तो कहते हैं कि गांव में हम पानी की टंकी लगाएंगे और नई पाइप लाइन लगवायेंगे लेकिन आज तक इनमें से ऐसी कोई सुविधा लोगों को नहीं प्राप्त हुई है.

एक बार फिर जगी उम्मीद

जब इस बात की शिकायत लोगों ने जल विभाग के अधिकारी से की तो, उन्होंने आश्वासन दिया है कि गांव के लोगों को जल्दी ही गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा. इस आश्वाशन से लोगों में एक उम्मीद जागी है कि उन्हें अब गांव के इस गंदे पानी से मुक्ति मिलेगी और साथ ही गांव में लगने वाली टंकी की मांग भी अब पूरी हो सकेगी.

English Summary: Villagers are forced to drink dirty water Published on: 29 May 2022, 06:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News