कोरोना वायरस (Corona virus) के संकट के चलते पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. इस वक्त सभी लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र यही तरीका बचा है. लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन द्वारा राशन, फल, सब्जी, दूध और दवा की दुकानों को खोलने का आदेश मिल गया है.
इस दौरान लोग प्रशासन से लगातार शिकायतें कर रहे हैं कि लॉकडाउन में दुकानदारों ने सब्जियों और फलों के दाम बहुत बढ़ा दिए हैं. वे सब्जी और फल काफी महंगी बेच रहे हैं. प्रशासन ने लोगों की इस समस्या का हल निकाल दिया है. बता दें कि अब गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सब्जी और फल के दामों की एक सूची जारी की है.
सब्जियों के दाम (रुपए प्रति किलो) (Rates Of Vegetables)
-
आलू- 30
-
प्याज- 35
-
टमाटर- 30
-
खीरा- 30
-
लौकी- 30
-
कद्दू- 30
-
गोभी- 30
फलों के दाम (रुपए प्रति किलो) (Fruit prices)
-
सन्तरा- 60
-
सेब- 100
-
केला- 60 रुपए प्रति दर्जन
-
अंगूर- 100
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला मंडी सचिव ने रेट लिस्ट जारी की है. इस सूची के हिसाब से ही दुकानदार को सब्जी और फल बेचना है. अगर कोई दुकानदार इससे ज्यादा दामों में सब्जी औऱ फल बेचता है, तो आप उस दुकानदार की शिकायत प्रशसान से कर सकते हैं. बता दें कि प्रशासन ने ऐसे दुकानदारों पर जुर्माना और सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. ऐसे में सभी दुकानदारों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इस तरह आम आदमी को भी एक बड़ी राहत मिली है.
Share your comments