1. Home
  2. ख़बरें

किसान संवाद यात्रा 15 जनवरी से शुरू, 12 राज्यों में अन्नदातओं की सुनी जाएगी समस्याएं!

पूर्व भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त 15 जनवरी से एक गैर राजनीतिक किसान संवाद यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा 12 राज्यों से होकर किसानों की समस्याओं को समझेगी और समाधान के लिए सुझाव मांगेगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों की समृद्धि को बढ़ावा देना है.

KJ Staff
Virendra Singh Mast
किसान संवाद यात्रा 15 जनवरी से शुरू

पूर्व भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त 15 जनवरी से एक गैर राजनीतिक किसान संवाद यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा बिहार के सिताब दियारा से शुरू होकर 12 राज्यों से गुजरेगी. इस यात्रा का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को समझना और उनका समाधान ढूंढना है. बका दें, भाजपा के पूर्व सांसद और स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र सिंह मस्त ने गैर राजनीतिक देशव्यापी किसान संवाद की घोषणा की है, जिसकी शुरूआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट से होगी.

किसानों को सही मूल्य न मिलने पर उठाए सवाल

वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश की समृद्धि किसानों के खेतों से होकर गुजरती है, लेकिन आजकल किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य नहीं मिल पाता. सरकार किसान के उत्पाद का मूल्य तय करती है, जबकि उससे बने माल का मूल्य कारखानों के मालिक तय करते हैं. यह व्यवस्था किसानों के हित में नहीं है और उनके लिए ठीक भी नहीं है.

कई प्रदेशों में किसानों से करेंगे संवाद

यह यात्रा सिताब दियारा के बाद बक्सर, गाजीपुर, चंपारण से होते हुए गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तक जाएगी. इस दौरान किसानों से उनकी समस्याएं सुनी जाएगी और उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए जाएंगे साथ ही समाधान भी पूछा जाएगा.

किसानों की समृद्धि के लिए यात्रा

वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक मुहिम है जिसका एकमात्र उद्देश्य किसानों की समृद्धि है. उन्होंने कहा, जब किसान अपनी उपज का मूल्य खुद तय करने लगेंगे, तभी कहा जा सकेगा कि देश के किसान वास्तव में समृद्धशाली हुए हैं.

लेखक: रबीन्द्रनाथ चौबे, ब्यूरो चीफ, कृषि जागरण, बलिया, उत्तरप्रदेश.

English Summary: veerendra singh mast launch non political kisan samvad yatra in 12 states Published on: 15 January 2025, 02:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News