1. Home
  2. ख़बरें

Vayve EVA: देश को मिल गई पहली सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 250KM, मात्र 80 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च

पुणे स्थित स्टार्ट-अप Vayve Mobilty ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में देश के पहले सौर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन को पेश किया है.

अनामिका प्रीतम
देश को मिल गई पहली सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार
देश को मिल गई पहली सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार

Vayve EVA Features: देश को पहली सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार मिल गई है. जी हां, पुणे स्थित ऑटोमेकर स्टार्टअप Vayve Mobilty ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023)  में भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार ' EVA' के प्रोटोटाइप को पेश किया है.

सूरज की रोशनी से दौड़ने वाली पहली कार!

Vayve Mobilty कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो सूरज की रोशनी से दौड़ेगी. जी हां, ये कार पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित की जायेगी. इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसे चलाने में काफी कम खर्च आएगा और ये पर्यावरण फ्रेंडली होगी.

Vayve EVA के खास फिचर्स 

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज यानी कि कार को एक बार चार्ज करने पर ये 250 किलोमीटर तक चल सकती है. ये 45 मिनट में फुल चार्ज का दावा करती है. वाहन में 14 kWh की बैटरी लगी है जिसे सौर पैनलों या एक मानक विद्युत आउटलेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है.

इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कॉस्ट महज 80 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही इस कार के मात्र 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने का दावा किया जा रहा है.

ईवा (EVA) में 6 kW लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर है जो 16HP पावर और 40Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकती है.

इसमें चार्जिंग के लिए 15सॉकेट है. कनेक्टिविटी के लिए ईवा के पास Android Auto और Apple CarPlay ऑफर हैं.

इसमें मोनोकोक चेसिसड्राइवर का एयरबैग और IP-68-प्रमाणित पावरट्रेन जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं.

Vayve EVA की साइज और इंटीरियर

कार के डिजाइन की बात करें तो ये बैटरी से चलने वाली सिंगल डोर कार है जो टाटा नैनो से परिचित दिखती है. दिलचस्प बात ये है कि कार छोटी होने के बावजूद भी इसके इंटीरियर में बेहतर स्पेस देने की पूरी कोशिश की गई है. इसमें दो एडल्ट और एक बच्चा आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. इसके साथ ही राइडर सोलर रूफ पैनल का विकल्प चुन सकते हैं जिसे कार के ऊपर फिट किया जा सकता है. सोलर रूफ चार्जिंग में मदद करेगा जबकि कार को खुले में अलग रखा जाता है. सोलर रूफ अलग से बेचा जाएगा.

कार के डिजाइन की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट बिल्ड के साथ स्लीक और मॉडर्न हैजो इसे सिटी ड्राइविंग के लिए परफेक्ट बनाता है. कार की बॉडी हल्की सामग्री से बनी है जिसमें लचीलेपन और भविष्य की विचार को ध्यान में रखा गया है. यह डिज़ाइन समग्र वजन कम करने और इसकी दक्षता बढ़ाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ेंः सिंगल चार्ज में 500 km चलेगी मारुति की इलेक्ट्रिक SUV, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

इलेक्ट्रिक कार का परीक्षण चल रहा है और अभी ये बिकने के लिए तैयार नहीं है. कार सहित बुकिंग और एक्सेसरीज की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है. कंपनी इसे साल 2024 की शुरुआत में व्यावसायिक लॉन्च के लिए तैयार करने का दावा कर रही है.

English Summary: Vayve EVA: Country's first solar powered electric car, will run 250 kilometers in single charge, cost only 80 paise per KM Published on: 16 January 2023, 11:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News