1. Home
  2. ख़बरें

Vande Bharat: दिल्ली-जयपुर रूट पर शुरू हो सकती है वंदे भारत, बस इतना समय लगेगा

वंदे भारत ट्रेन के संचालन से इन जगहों के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला टाइम कम होगा. कहा जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से जयपुर 2 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा.

मोहम्मद समीर
दिल्ली-जयपुर रूट पर चलेगी वंदे भारत!
दिल्ली-जयपुर रूट पर चलेगी वंदे भारत!

देश की राजधानी नई दिल्ली से जयपुर के बीच सफ़र करने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी ख़ुशख़बरी मिल सकती है. इस रूट पर इंडियन रेलवे (Indian Railways) जल्द ही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) का संचालन कर सकती है. इस रास्ते में वंदे भारत ट्रेन के संचालन से दोनों जगहों के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला समय भी कम होगा. माना जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से जयपुर 2 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा.

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (North Western Railways) द्वारा जारी सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी गई है कि मार्च के तीसरे सप्ताह (20 मार्च के बाद) तक नई दिल्ली-जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की जा सकती है. अगर इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाता है तो यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. TOI की ख़बर की मानें तो नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने IRCTC से कैटरिंग से जुड़े इंतजाम करने को कहा है. रेलवे बोर्ड से जब अप्रूवल मिल जाएगा तो इसका फ़ाइनल रूट और समय निर्धारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सांसद ए राजा ने वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाओं का ब्यौरा मांगा, सरकार ने दिया ये जवाब

वंदे भारत के बारे में जानें

वंदे भारत एक हाई स्पीड ट्रेन है जिसकी रफ़्तार 160 किमी./घंटा है. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन की शुरूआत साल 2019 में हुई थी. यह ट्रेन कई मॉडर्न सुविधाओं से लैस है. ट्रेन की ख़ासियत ये है कि ये महज़ 52 सेकेंड में 100 किमी./घंटा की स्पीड अचीव कर लेती है. इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाज़े हैं. इसमें यात्रियें के लिए बने चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. इसके अलावा ट्रेन में स्वच्छता और सुरक्षा का पूरा ख़्याल रखा जाता है.

 

English Summary: vande bharat train can run between delhi to Jaipur in this month Published on: 18 March 2023, 03:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News