हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) जिसे HPPSC के नाम से भी जाना जाता है, ने पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी (HPPSC Jobs 2023) के लिए आवेदन करने से पहले विवरण और पात्रता मानदंड को अच्छे से पढ़ लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने कि अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2023 तय की गई है. इसके बाद से किए गये सभी आवेदनों को लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द कर दिया जायेगा.
पद का नाम
पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary officer) – 56 पद
HPPSC भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 अक्टूबर, 2023
HPPSC भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बी.वी.एससी (BV.Sc.) और ए.एच (बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी) की डिग्री होनी चाहिए. इस संबंध में अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) चेक कर सकते हैं.
HPPSC भर्ती के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है.
HPPSC भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
HPPSC भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन
-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
फिर होम पेज पर "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं.
-
अपने सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरें.
-
परीक्षा शुल्क को जमा करें और आवेदन पत्र चेक करें.
-
अंत में फॉर्म को जमा करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट जरुर लें.
ऐसी ही नौकरी सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहें कृषि जागरण हिंदी के जॉब सेक्शन के साथ...
Share your comments