1. Home
  2. ख़बरें

UP Aided School Recruitment 2022: यूपी के एडेड स्कूलों में 20,000 पदों पर निकली वैकेंसी, 13 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी

अगर आप सरकारी स्कूल में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा है, दरअसल यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा 20 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इस लेख में पढ़ें पूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
यूपी के स्कूलों में निकली बंपर भर्ती
यूपी के स्कूलों में निकली बंपर भर्ती

यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग राज्य में शिक्षा के संबंधित सभी परेशानियों को हल करने के लिए प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूल की सहायता करता है. बता दें कि इसके द्वारा स्कूल के रिक्त पदों को भी भरा जाता है. इसी क्रम में विभाग ने मान्यता प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों (एडेड स्कूलों) के खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.

इस भर्ती की जानकारी यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार, 2 नवंबर 2022 को दी गई है, जिसके अनुसार राज्य शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षा विशेष सचिव एसपी सिंह की तरफ से ऐडेड स्कूलों में 20 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. तो आइए UP Aided School Recruitment 2022 के बारे में जानते हैं कि उम्मीदवार कैसे आवेदन कर सकते हैं...

उत्तर प्रदेश एडेड माध्यमिक स्कूलों में कितने पदों पर होगी भर्ती

विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, यूपी के एडेड माध्यमिक स्कूलों के लगभग 20,000 पदों पर यह भर्ती की जाएगी, जोकि आउटसोर्सिंग आधार (outsourcing base) पर होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के करीब 4,500 ऐडेड स्कूल मौजूद हैं, जिसमें लगभग चतुर्थ श्रेणी के लगभग 45,000 पद हैं, जिसमें फिलहाल कई पद खाली हैं.

एडेड स्कूलों में पदों का विवरण (Aided Schools Vacancy Details)

एडेड स्कूलों के 20,000 पदों पर विवरण किया है, जो कुछ इस प्रकार से है. इन पदों में राज्य के एडेड स्कूलों के लिए हर विज्ञान लैब के लिए लैब अटेंडेंट पद और माली से लेकर चपरासी पदों पर यह भर्ती होगी.

सैलरी (salary)

चयनित पदों पर उम्मीदवारों को लगभग 13,072 रुपए हर महीने सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे.

आयु

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: खुफिया विभाग में निकली 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ऐसे करें यूपी एडेड माध्यमिक स्कूलों में आवेदन ? (How to apply in UP Aided Secondary Schools?)

आपको बता दें कि इन पदों पर चयन हेतु उम्मीदवार को एक आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा किया जाएगा. विभाग की तरफ से आवेदन से जुड़ी अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

English Summary: Vacancy for 20,000 posts in aided schools of UP, salary will be more than 13 thousand Published on: 03 November 2022, 05:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News