1. Home
  2. ख़बरें

उद्यान विभाग ने 40 वर्ष पुरानी कीटनाशक दवाओं को इस्तेमाल में ना लेने का लिया निर्णय

किसानों के द्वारा बेहतर उत्पादन के मद्देनजर फसलों को कीट और रोगों के प्रकोप से बचाने के लिए उपयोग में लायी जा रही रही 40 वर्ष पुरानी दवाओं को उत्तराखंड उद्यान विभाग ने अब प्रयोग में ना लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए कीटनाशक में 95 फीसद और व्याधिनाशक में 40 फीसद दवाएं बदल दी गई हैं. इससे पहले जिन दवाओं का इस्तेमाल कीट-रोक को रोकने में हो रहा था, उनसे फसल के साथ ही भूमि की उर्वराशक्ति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था. यही नहीं, जो दवाएं इस्तेमाल में लायी जा रही थीं, उनमें से कई तो विदेशों में पहले से ही प्रतिबंधित हैं.

विवेक कुमार राय
pesticides

किसानों के द्वारा बेहतर उत्पादन के मद्देनजर फसलों को कीट और रोगों के प्रकोप से बचाने के लिए उपयोग में लायी जा रही रही 40 वर्ष पुरानी दवाओं को उत्तराखंड उद्यान विभाग ने अब प्रयोग में ना लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए कीटनाशक में 95 फीसद और व्याधिनाशक में 40 फीसद दवाएं बदल दी गई हैं. इससे पहले जिन दवाओं का इस्तेमाल कीट-रोक को रोकने में हो रहा था, उनसे फसल के साथ ही भूमि की उर्वराशक्ति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था. यही नहीं, जो दवाएं इस्तेमाल में लायी जा रही थीं, उनमें से कई तो विदेशों में पहले से ही प्रतिबंधित हैं.

pesticides

गौरतलब है कि औद्यानिकी को बढ़ावा देने के साथ ही अच्छा फसल उत्पादन के लिए प्रदेश में 1980 के दशक में प्रचलित कीटनाशक व रोगनाशक दवाओं और खादों का प्रयोग किया जा रहा था. इनके इस्तेमाल के बावजूद न फसल ठीक हो रही थी और न फसल उत्पादन ठीक हो रही थी. बाद में जब इसके पीछे की वजहों की पड़ताल की गई तो पता चला कि कीट-रोग को रोकने वाले 40 साल पुरानी दवाएं अब कीट – रोगों को रोकने में सक्षम नहीं हैं. इनके इस्तेमाल से लाभ मिलने की बजाए फसल को नुकसान पहुंच रहा है. फसलों के साथ ही जमीन में में भी इन दवाओं के तत्वों की मौजूदगी देखने में आ रही है.

 जब यह पता चला कि जिन दवाओं को कीट व रोग के प्रकोप से बचाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है, उनमें से कई तो विदेशों में प्रतिबंधित हैं. इस सबको देखते हुए उद्यान महकमे ने इन दवाओं को हटाने और इनके स्थान पर अपेक्षाकृत सुरक्षित मानी जाने वाली नई दवाओं के प्रयोग का निर्णय लिया. इसके लिए ऐसी 21 कीट और व्याधिनाशक दवाओं की सूची जारी की गई है.

 

English Summary: Uttarakhand horticulture department replaced 40 year old pesticides decided not to use Published on: 27 September 2019, 12:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News