दिल्ली: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने लंदन दौरे को पूरा कर नई दिल्ली में स्तिथ उत्तराखंड सदन में आज प्रेस कांफेंस की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका लंदन प्रवास काफी सुखद रहा है. इस दौरान उत्तराखंड को करीब 12500 करोड़ के निवेश का करार मिल चुका है. जबकि इससे पहले भी 2000 करोड़ के निवेश का करार हो चुका है. उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु लंदन में उनके विदेशी औद्योगिक घरानों के साथ आयोजित बैठकें सफल रही और लंदन के औद्योगिक जगत में उत्तराखंड को बहुत ही सुरक्षित निवेश की दृष्टि से देखा जा रहा है.
उत्तराखंड में बनेगी स्कींग रिसॉट व केबल कार
इस दौरान औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 3800 करोड एवं उषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट के एमओयू पर करार किया गया. कयान जेट द्वारा उत्तराखण्ड में स्कींग रिसॉट विकसित करने के लिए 2100 करोड़ एवं केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ का इनवेस्टमेंट एमओयू पर साइन हुए है .
हरिद्वार में बनेगा रोप वे
इसके आलावा रोपवे बनाने वाली नामी कंपनी उषा ब्रेको लिमिटेड ने हरिद्वार और अन्य जनपदों में रोपवे विकसित हेतु सहमति जताई. लंदन के इस कार्यक्रम में शिक्षा, पर्यटन, आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न 80 उद्योग घरानों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य का विकास हुआ है. राज्य सरकार ने 27 नीतियां बनाई है. लैंड बैंक भी तैयार किया है. मुख्यमंत्री ने निवेशकों से उत्तराखंड में आकर निवेश करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रकार का सहयोग निवेशकों और उद्यमियों को देगी.
उत्तराखंड बनेगा ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बताया कि उत्तराखण्ड को दुनियां में सबसे बड़ा ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाया जायेगा और इसी दिशा में प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में वेलनेस टूरिज्म और विलेज टूरिज्म जैसी अपार सम्भावनाएं हैं. जिसके चलते यहाँ की प्रकृति और शांत वतारावण के कारण यह वैश्विक पटल पर विदेशी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता आ रहा है. उत्तराखण्ड को ऋषिकेश योग और आध्यात्म की राजधानी के रुप में पहचान मिली हुई है. यूरोप ही नहीं विश्व के पर्यटक हर साल बड़ी तादात में योग आध्यात्म के लिए उत्तराखण्ड का रुख करते हैं. श्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ऋषिकेश एवं अन्य स्थानों पर विश्वस्तरीय कन्वेशनर सेंटर की स्थापना हेतु निवेशकों से बातचीत कर रही है.
उत्तराखंड में बनेगा लिथियम बैटरी प्लांट्स
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बताया कि कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए जा चुके हैं. जिसमें आगर टेक्नोलॉजी ने राज्य में लिथियम बैटरी प्लांट्स बनाने हेतु2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश को बढ़ाने के लिए औद्योगिक नीतियों में भी सुधार किया जायेगा. उधमियों को सिंगल विंडो की सुविधा दी जाएगी, साथ ही प्रवासी लोगों के लिए एक हेल्प सेल भी शुरू की जाएगी ताकि दूर दराज से आने वाले प्रवासी लोगों को कोई परेशानी न हो. मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारतीय प्रवासी विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं. अपनी मेहनत से उत्तराखंड के प्रवासी भाइयों ने अपना खास मुकाम बनाया है.
प्रकृतिक खेती और मिलेट पर भी निवेश
उत्तराखंड हिमालय का हिस्सा है जोकि शुद्ध हवा, शुद्ध पानी और शुद्ध पर्यावरण उपलब्ध करवाता है. ऐसे में प्राकृतिक खेती को लेकर भी निवेश किया जा रहा है. इसमें उत्तराखंड का मिलेट देश ही नहीं विदेशो में भी ख्याति पा चुका है. जिसको लेकर बड़े स्तर पर प्लान बनाया गया है. अब मिलेट देश के उच्च स्तरीय होटलों में परोसा जा रहा है. यही क्रम विदेशो में भी जारी रहेगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आयोजित जी20 समिट के सफल आयोजन से ब्रिटेन और भारत के रिश्तों को अधिक मजबूती मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिसंबर माह में उत्तराखण्ड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होने वाला है जिसके लिए राज्य सरकार ने 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है, जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा.
Share your comments