उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार नागरिकों के हित के लिए कई तरह की पहल करती रहती है. इस नए साल की शुरुआत होने के साथ–साथ योगी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारक को तोहफा देने की एक पहल की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना (Pandit Deendayal Upadhyay State Employees Cashless Medical Scheme) शुरू की है. इसमें सभी कर्मचारियों को मुफ्त में चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी.
इस योजना के राज्य मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश शासकीय सेवक नियमावली 2016 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मिली जानकारी के अनुसार राज्य, में करीब 28 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार के इस फैसले से माना जा रहा है कि यह सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए बहुत अहम कदम है.
हेल्थ कार्ड बनेंगे (Health Card Will Be Made)
राज्य के कर्मचरियों को इसके तहत अपने इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं होगी. वह अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते है. इसके लिए सभी कर्मचारियों को कार्ड दिया जाएगा. जिसे अस्पताल में ले जाकर वह अपना इलाज करा सकेगा और इलाज का खर्च बीमा कंपनी देगी.
इस खबर को भी पढें - योगी सरकार हर महीने देगी 10 हजार रुपए, जानिए किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ
निजी अस्पताल में भी होगा इलाज (Treatment Will Also Be Done In Private Hospital)
वहीं राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत संबद्ध निजी अस्पतालों में सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिजनों के आश्रितों को कैशलेस (पांच लाख तक) इलाज की सुविधा दी जाएगी. जिससे कर्मचारियों को दोहरा लाभ मिलेगा.
Share your comments