1. Home
  2. ख़बरें

UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में निकली भर्ती, इस लिंक से जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के जो शहरी और ग्रामीण युवा सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनको उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) एक बेहतर मौका दे रहा है. दरअसल, यूपीपीसीएल (UPPCL) ने अकाउंट क्लर्क के पदों पर आवेदन आंमत्रित किए हैं. अगर आप इस विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो इसके आवेदन की प्रक्रिया 06 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.

कंचन मौर्य
uppcl job

उत्तर प्रदेश के जो शहरी और ग्रामीण युवा सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनको उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) एक बेहतर मौका दे रहा है. दरअसल, यूपीपीसीएल (UPPCL) ने अकाउंट क्लर्क के पदों पर आवेदन आंमत्रित किए हैं. अगर आप इस विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं,  तो इसके आवेदन की प्रक्रिया 06 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इन पदों पर ऑनलइन आवेदन मांगे गए हैं. गौरतलब है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होने की वजह से ग्रामीण किसानों के बच्चों को ज्यादा फायदा हो सकता है, क्योंकि डाक विभाग के जरिये किसी भी आवेदन को पोस्ट करने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन आखिरी दिन भी आसानी से किया जा सकता है. ऐसे में आइए आपको इस नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया, जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, पदों का विवरण के बारे में बताते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 06 अक्टूबर, 2020

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 27 अक्टूबर, 2020

jobs

पदों का विवरण

पद का नाम- अकाउंट क्लर्क      
पदों की संख्या- 102 पद

आयु सीमा

यूपीपीसीएल (UPPCL) ने अकाउंट क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18  साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. 

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.

आवेदन प्रक्रिया

इस विभाग की आधिकारित वेबसाइट https://upenergy.in/uppcl  पर जाकर दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें.

चयन प्रक्रिया

इस विभाग में नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

English Summary: Uttar Pradesh Power Corporation Limited has government jobs for graduates Published on: 15 October 2020, 11:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News