उत्तर प्रदेश जैसे कृषि प्रधान राज्य में आज भी किसान कई तरीके की समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसमें कई तरीके की समस्याए शामिल है. इस राज्य में किसानों की सब बड़ी समस्या अच्छे फसल उत्पादन के लिए उत्तम बीज न मिलना है. जिसकी बदौलत किसान अच्छा फसल उत्पादन नहीं ले पा रहे हैं. किसानों की इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने तेलंगाना सरकार के साथ एक एमओयु साईन किया इस एमओयु के तहत तेलंगाना और उत्तर प्रदेश आपस में गुणवत्ता वाले उत्तम बीजों का आदान-प्रदान करेंगे. यूपी और तेलंगाना बीज विकास निगम अपने यहां के उन्नत बीज एक-दूसरे को उपलब्ध कराएंगे. कृषि मंत्री की अगुआई में इसके लिए एक अनुबंध किया गया. इसके तहत तेलंगाना को यूपी 25 हजार कुंतल ढैंचा बीज उपलब्ध कराएगा. किसानों की जरूरत के अनुसार तेलंगाना यूपी को धान, चना, ज्वार, बाजरा और मक्का के बीज उपलब्ध कराएगा. इस मौके पर दोनों राज्यों के अधिकारियों ने अपने यहां की खेती का प्रेजेंटेशन भी दिया. कृषि मंत्री ने तेलंगाना सरकार की ओर से चलाई जा रही किसान बंधु योजना और किसान बीमा योजना की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं का अध्ययन कर प्रदेश में लागू करने की संभावनाएं तलाशें.
उत्तर प्रदेश और तेलंगाना एक-दूसरे को उपलब्ध कराएँगे बीज
उत्तर प्रदेश जैसे कृषि प्रधान राज्य में आज भी किसान कई तरीके की समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसमें कई तरीके की समस्याए शामिल है. इस राज्य में किसानों की सब बड़ी समस्या अच्छे फसल उत्पादन के लिए उत्तम बीज न मिलना है. जिसकी बदौलत किसान अच्छा फसल उत्पादन नहीं ले पा रहे हैं.
Share your comments