UP School New Timing: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर और ठंड बढ़ने के बाद यूपी सरकार ने राजधानी लखनऊ में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. लखनऊ के जिलाधिकारी ने स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने का निर्देश जारी किया है.
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नोटिस जारी कर सूचना दी कि शीतलहर और ठंड के कारण छात्रों को विद्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है, जिसके मद्देनजर विद्यालय का समय 21 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा.
नोटिस में आगे लिखा है, अत्यधिक शीतलहर के चलते जनपद में चल रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त, सभी बोर्ड के विद्यालय का समय 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बदला जाता है.
कड़ाई से करना होगा आदेश का पालन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने स्कूलों से कड़ाई से आदेश का अनुपालन करने को कहा है. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नोटिस में कहा है कि विद्यालय प्रंबंधन, अभिभावक और छात्र अधिक जानकारी जनपद की अधिकारिक वेबसाइट पर www.lucknow.nic.in जाकर देख सकते हैं.
गाजियाबाद में भी 09 बजे से खुलेंगे स्कूल
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है. गाजियाबाद में 21 दिसंबर से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे. प्रशासन के इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है. अचानक शीतलहर और ठंड बढ़ने से छात्रों को सुबह-सुबह ही ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा था.
मदसरों के समय में भी हुआ बदलाव
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP Madrasa Education Council) ने प्रदेश के मदरसों के समय में बदलाव किया है. राज्य में अब मदरसें सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे. यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि सुबह 9 बजे दुआ और राष्ट्रगान से मदरसों में शिक्षण कार्य की शुरुआत होगी.
Share your comments